शाहरुख खान की टीम Trinbago Knight Riders बनी विजेता, पहले CPL टाइटल पर किया कब्जा

CPL first win: शाहरुख खान ने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में उनकी टीम Trinbago Knight Riders जीत का जश्न मना रही है. वीडियो की कैप्शन में शाहरुख खान लिखते हैं. हर जीत स्पेशल होती है 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 6, 2022, 12:20 PM IST
  • Tribango Knight Riders ने 100 रनों का लक्ष्य दिया था
  • वहीं Barbados Royals महज 90 रनों पर ही सिमट गई
शाहरुख खान की टीम Trinbago Knight Riders बनी विजेता, पहले CPL टाइटल पर किया कब्जा

नई दिल्ली: हाल ही में पहला महिला कैरिबियन प्रीमियर लीग आयोजित किया गया था. इस लीग में शाहरुख खान की महिला क्रिकेट टीम Trinbago Knight Riders ने ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. इसी के सेलिब्रेशन में शाहरुख खान और उनके बेटे आर्यन खान झूमते नजर आए. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर भी टीम को शुभकामनाएं दीं. ये इस पहले सीजन की ऐतिहासिक जीत है .

शाहरुख खान का वीडियो

शाहरुख खान ने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में टीम की जीत का जश्न मनाया जा रहा है. वीडियो की कैप्शन में शाहरुख खान लिखते हैं. 'हर जीत स्पेशल होती है वहीं Trinbago Knight Riders की वुमेन स्क्वॉड की ये जीत भी अपने आप में बहुत स्पेशल है. वैल डन गर्ल्स! आप सभी बहुत ब्युटीफुल और अमेजिंग हैं.'

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 

 

फैंस ने बधाई की लगाई झड़ी

शाहरुख खान ने वीडियो के बैकग्राउंड में 'क्वीन्स वी आर द चैंपियन' गाना लगाया है. इस पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए फैंस कहते हैं 'किंग साइज बधाई हो किंग'. दूसरा फैन टीम Trinbago Knight Riders को बधाई दे रहा है. आर्यन खान ने अपने इंस्टा स्टोरी पर भी टीम को बधाई दी है. आर्यन लिखते हैं 'पहला वुमेन CPL टूर्नामेंट और पहली जीत दर्ज कर दी गई है. बधाई हो लेडीज.'

CPL की पहली जीत

शाहरुख खान की CPL टीम Tribango Knight Riders ने फाइनल महामुकाबला Babarbados Royals के खिलाफ खेला. दोनों टीमों ने एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी. जहां Tribango Knight Riders ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 100 रन बनाए थे. वहीं Barbados Royals महज 90 रनों पर ही सिमट कर रह गई.

ये भी पढ़ें: 'ब्रह्मास्त्र' को सेंसर बोर्ड ने किया पास, देख पाएंगे सिर्फ इतनी उम्र के ही लोग

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़