नई दिल्ली: फिल्म 'जीरो' के बाद शाहरुख खान (Shahrukh Khan) 'पठान' से लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाले हैं. 'पठान' में उनके साथ दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और जॉन अब्राहम (John Abhrahm) नजर आएंगे, फिल्म में जॉन विलेन की भूमिका में दिखेंगे.
वहीं शाहरुख और दीपिका न केवल स्पेन में अपनी फिल्म के महत्वपूर्ण हिस्सों की शूटिंग करेंगे बल्कि वहां एक बड़े पैमाने पर गाने की शूटिंग भी करेंगे. एक सूत्र ने कहा है कि किसी भी बॉलीवुड फिल्म ने कभी भी इन जगहों पर गाने के दृश्यों की शूटिंग नहीं की है.
ये भी पढ़ें-भतीजे निर्वाण संग सलमान खान ने शेयर की फोटो, Swag देख लोगों ने बताया अगला स्टार.
सिड आनंद स्पेन में एक गाने की शूटिंग करेंगे और सभी संभावित लीक को नियंत्रित करने के लिए चीजें पूरी तरह से व्यवस्थित की जा रही हैं. इरादा एक ऐसा गीत बनाने का है जो इतना भव्य हो कि यह रिलीज के साथ ही हिट हो जाए.
स्पेन में शूटिंग के आसान अनुभव के लिए सभी आवश्यक अनुमतियों पर काम किया जा रहा है. सूत्र ने बताया कि सिड आनंद और आदित्य चोपड़ा भारतीय सिनेमा को विश्व मानचित्र पर फिर से परिभाषित करना चाहते हैं और इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-सब्यसाची के लहंगे में दिखीं पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ की बहू, फोटोज वायरल.
दीपिका ने शाहरुख (Shahrukh Khan and Deepika Padukone films) के साथ फिल्म 'ओम शांति ओम' से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस जोड़ी की अब तक तीन फिल्में रिलीज हो चुकी है जो सुपरहिट रही, जिसमें 'ओम शांति ओम', 'चेन्नई एक्सप्रेस' और 'हैप्पी न्यू ईयर' शामिल है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.