नई दिल्ली: एक्ट्रेस शमा सिकंदर (Shama Sikander) आज घर-घर में अपनी एक खास पहचान हासिल कर चुकी हैं. शमा ने इंडस्ट्री में एक लंबा वक्त बिताया है. इस दौरान उन्होंने एक से एक किरदारों को पर्दे पर उतारा है. इसके अलावा वह हमेशा ही अपने स्टाइल को लेकर चर्चा में रहीं. लेकिन पिछले कुछ समय से वह अपने फैशन सेंस और हॉट अवतार से होश उड़ा रही हैं.
शमा ने शेयर किया नया लुक
शमा अपने चाहने वालों के साथ जुड़ी रहने के लिए सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. ऐसे में उनके चाहने वालों की लिस्ट भी लगातार लंबी होती जा रही है. अब एक बार फिर से उन्होंने फैंस के साथ अपना नया लुक शेयर किया है. शमा इस फोटो में भी काफी हॉट और ग्लैमरस दिख रही हैं.
काफी हॉट दिख रही हैं शमा
इस फोटो में शमा को ब्लैक और येलो कलर की फिटेड डीपनेक ड्रेस पहने देखा जा रहा है. इसके साथ उन्होंने रेड हॉट लिपस्टिक और लाइट मेकअप किया है.
एक्ट्रेस ने यहां बालों की हाई पोनीटेल बनाई है. उनके चेहरे पर बिखरी फ्लिक्स उनके इस लुक में चार चांद लगा रही हैं. इन फोटो में शमा इंटेस लुक में कैमरे को देखते हुए पोज दे रही हैं.
काफी फिट हैं शमा
अब शमा के फैंस उनके इस लुक के भी दीवाने हो गए हैं. बता दें कि एक्ट्रेस 40 साल की हैं और उन्होंने इस उम्र में भी खुद को इतना फिट रखा हुआ है कि लोग अक्सर उनसे प्रेरित होते रहते हैं. शमा के इंस्टा पेज पर भी नजर डाली जाए तो वह ज्यादातर पोस्ट में अपना परफेक्ट फिगर फ्लॉन्ट करती हुई नजर आ रही हैं.
ये भी पढ़ें- 20 की उम्र में अवनीत कौर ने बढ़ाया पारा, क्रॉप टॉप में दिखाया बोल्ड लुक
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.