नई दिल्ली: टीवी से लेकर बड़े पर्दे तक अदाकारी के जलवे बिखेरने वाली एक्ट्रेस शमा सिकंदर (Shama Sikander) को बेशक उनकी एक्टिंग के कारण खास सफलता हासिल न हो पाई हो, लेकिन एक्ट्रेस आज किसी पहचान की मोहताज नहीं रह गई हैं. उन्होंने अपनी बोल्ड अदाओं, फिटनेस और ड्रेसिंग सेंस के कारण दुनियाभर में खूब लोकप्रियता हासिल की है.
सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं शमा
शमा अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया के जरिए जुड़ी रहती हैं. वह लगभग हर दिन फैंस के साथ अपना सिजलिंग लुक शेयर कर सोशल मीडिया का पारा हाई करती रहती हैं. ऐसे में फैंस को भी अब उनके हर नए अवतार का इंतजार रहने लगा है. इस कारण शमा की फैन फॉलोइंग भी काफी बढ़ती जा रही हैं. अब फिर से एक्ट्रेस ने अपने नए फोटोशूट से चाहने वालों के दिलों की धड़कनों को बढ़ा दिया है.
शमा ने शेयर किया सिजलिंग लुक
हाल ही में शमा ने अपनी एक फोटो शेयर की है, जिसमें उन्हें ग्रीन कलर की स्टाइलिश ड्रेस में देखा जा रहा है. हैवी एम्ब्रॉयडरी वाली इस ट्रांसपेरेंट हाई थाई स्लिट ड्रेस में शमा पर से नजरें हटाना काफी मुश्किल हो गया है. एक्ट्रेस अपने इस नए लुक को फ्लॉन्ट करते हुए पोज दिए हैं. अपने इस लुक के साथ उन्होंने गोल्डन कलर की हाई हील्स कैरी की है.
बेहद हॉट दिख रही हैं शमा
शमा ने अपने इस लुक को कंप्लीट करने के लिए डार्क लिपस्टिक के साथ सटल मेकअप किया है. उन्होंने अपने बालों को वेवी लुक देकर ओपन रखा है.
इसके साथ उन्होंने व्हाइट और ग्रीन स्टोन वाली रिंग और ब्रेसलेट एक्सेसरीज के तौर पर पहने हैं. शमा ने इस फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'मैं फैशन नहीं करती. मैं खुद फैशन हूं.' इस लुक में वह वाकई बेहद हॉट दिख रही हैं.
शमा की फिटनेस पर फिदा हैं फैंस
शमा के चाहने वाले उनके इस लुक की तारीफें करते नहीं थक रहे हैं. शमा को इस अंदाज में देख अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता कि वह 40 साल की हो चुकी हैं. शमा की फिटनेस देख अक्सर लोग दंग रह जाते हैं, साथ ही एक्ट्रेस से काफी प्रेरित भी होते हैं.
ये भी पढ़ें- मानुषी छिल्लर ने फिर लूटी महफिल, ट्रेडिशनल अंदाज में बरपाया कहर