कोरोना काल में भी काम से ब्रेक नहीं ले रहीं श्वेता त्रिपाठी, ऐसे कर रही हैं शूटिंग

एक तरह देशभर में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रही है. वहीं इस कोरोना काल में भी सितारे सावधानी बरतते हुए अपने प्रोजेक्ट्स की शूटिंग खत्म करने की तैयारियों में जुटे हैं. 

Last Updated : Apr 19, 2021, 05:25 PM IST
  • श्वेता त्रिपाठी इस कोरोना काल में अपने में जुटी हैं
  • श्वेता अपनी शूटिंग के लिए बनारस पहुंच चुकी हैं
कोरोना काल में भी काम से ब्रेक नहीं ले रहीं श्वेता त्रिपाठी, ऐसे कर रही हैं शूटिंग

नई दिल्ली: देशभर में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में लोगों के घरों से बाहर निकलना और सितारो के लिए शूटिंग करना भी मुश्किल हो गया है. ऐसे में अब एक्ट्रेस श्वेता त्रिपाठी (Shweta Tripathi) ने अपनी शूटिंग पूरी करने के लिए एक अहम फैसला लिया है. दरअसल, अपने काम को पूरा करने के लिए श्वेता अब बनारस रवाना हो गई हैं.

'एस्केप लाइव' की शूटिंग के लिए बनारस पहुंची श्वेता

श्वेता ने बनारस में अपनी आने वाली वेब सीरीज 'एस्केप लाइव' की शूटिंग शुरू कर दी है. श्वेता ने कहा कि वह और टीम अपनी मुस्कुराहट बरकरार रखेंगी और हर स्थिति को साथ मिलकर बेहतर बनाएंगी.

'एस्केप लाइव' एक टेक थ्रिलर है. ये वेब सीरीज 5 रेगुलर इंडियन्स की लाइफ को फॉलो करती है. जो अपनी लाइफ में कुछ करने का प्रयास करते हैं.

गाइडलाइन का हो रहा है पालन

श्वेता ने कहा, "मेरी टीम और एस्केप लाइव की पूरी क्रू बेहद सपोर्टिव और सुपर केयरफुल है, कोविड-19 की सभी गाइडलाइन का पालन पूरा किया जा रहा है. महामारी के अलावा, हम भीष्ण गर्मी में भी शूटिंग कर रहे हैं. यहां टेम्परेचर 40 डिग्री तक है."

श्वेता ने आगे कहा, "हम सभी ने तय किया है कि जब हम बहुत गर्म महसूस करेंगे तो हम इसके बारे में नहीं सोचेंगे. हम अपनी मुस्कुराहट को बरकरार रखेंगे और बस हर स्थिति को बेहतरीन बनाएंगे."

मुंबई में हुई पहले शेड्यूल की शूटिंग

देश भर में कोविड-19 मामलों में वृद्धि के बीच शुक्रवार को श्वेता की शूटिंग शुरू हुई. एक सप्ताह के भीतर, टीम पहले भोपाल, पटियाला और अब बनारस जैसे कई शहरों की यात्रा कर चुकी है. 'एस्केप लाइव' के पहले शेड्यूल की शूटिंग मुंबई में पहले ही हो चुकी है.

ट्रेंडिंग न्यूज़