नई दिल्ली: एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के निधन से जैसे हर शख्स मौन हो गया है. इस खबर के साथ गुरुवार की सुबह हर किसी के लिए दुखभरी रही. अब जहां एक ओर सोशल मीडिया पर एक्टर को श्रद्धांजलि दी जा रही है, वहीं सिद्धार्थ की कुछ पुरानी यादों को फिर से ताजा किया जाने लगा है.
सिद्धार्थ के पुराने ट्वीट ने खींचा ध्यान
सोशल मीडिया पर फिल्म और टेलीविजन जगत के मशहूर सितारों सहित उनके प्रशंसकों के कमेंट्स की बाढ़ सी आ गई है. फैंस ने सिद्धार्थ द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर की गई बातों पर भी टिप्पणी की है. इनके बीच सबसे ज्यादा ध्यान चीज पर गया है वह है सिद्धार्थ शुक्ला का मृत्यु और जीवन के दर्शन के बारे में किया गया ट्वीट.
2017 का है ट्वीट
सिद्धार्थ ने यह ट्वीट 2017 में किया था. जिसमें उन्होंने लिखा था, 'मौत जिंदगी में सबसे बड़ा नुकसान नहीं है. सबसे बड़ा नुकसान है उसका मर जाना, जो हमारे भीतर है.'
Death is not the greatest loss in life .The greatest loss is what dies inside of us while we live.....
— Sidharth Shukla (@sidharth_shukla) October 24, 2017
पोस्ट को असल में 24 अक्टूबर 2017 को शेयर किया गया था. कौन जानता था कि यह ट्वीट इतनी जल्दी उनके लिए हकीकत बन जाएगा.
फैंस दे रहे हैं प्रतिक्रिया
अब सिद्धार्थ के फैंस ने उनके पुराने ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'मृत्यु सबसे बड़ी क्षति है और यह सच है, क्योंकि अब सिर्फ उनकी यादें ही हमारे पास रह सकती हैं.' गौरतलब है कि सिद्धार्थ ने 'बिग बॉस 13', जिसे उन्होंने जीता था और 'बालिका वधू' से बहुत लोकप्रियता हासिल की.
सिने जगत में छाया शोक
अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला ने गुरुवार को अपनी आखिरी सांस ली और इस दुनिया को अलविदा कह दिया. रिपोर्ट्स के मुताबिक सिद्धार्थ का निधन दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुआ. सिद्धार्थ के इस तरह चले जाने से मनोरंजन जगत में शोक की लहर छा गई है. फैंस के साथ ही साथ सिने जगत के सितारे भी सिद्धार्थ को श्रद्धांजलि दे रहे हैं और उन्हें याद कर रहे हैं.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.