साउथ मेगास्टार चिरंजीवी हुए कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया होम क्वारंटीन

साउथ फिल्मों के मेगास्टार चिरंजीवी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद अपने सभी चाहने वालों को एक ट्वीट के जरिए दी है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jan 26, 2022, 12:00 PM IST
  • एक्टर चिरंजीवी भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं
  • एक्टर ने संपर्क में आए लोगों से टेस्ट कराने की अपील की
साउथ मेगास्टार चिरंजीवी हुए कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया होम क्वारंटीन

नई दिल्ली: पिछले कुछ दिनों से देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों के आंकड़े कम होने लगे हैं. लेकिन इसी बीच अब खबर आई है कि साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मेगास्टार चिरंजीवी (Chiranjeevi) की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इस बात की जानकारी एक्टर ने खुद अपने सभी चाहने वालों को दी है.

चिरंजीवी ने ट्वीट कर दी जानकारी

चिरंजीवी ने अपने एक ट्वीट के जरिए बताया कि उन्होंने खुद को होम क्वारंटीन कर लिया है.

एक्टर ने लिखा, 'प्रिय फैंस, सावधानियां बरतने के बावजूद मेरा कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है. मुझे कल रात को हल्के लक्षण महसूस हुए और मैं खुद को घर पर ही क्वारंटीन कर रहा हूं.'

एक्टर ने की अपील

चिरंजीवी ने अपने इसी ट्वीट में आगे लिखा, 'मैं उन सभी लोगों से टेस्ट करवाने की अपील करता हूं जो पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं. आप सभी को दोबारा जल्दी देखने का इंतजार नहीं कर पा रहा हूं.' अब एक्टर का यह ट्वीट वायरल होने के बाद फैंस ने उन्हें अपना ध्यान रखने की सलाह देना शुरू कर दिया है. 

इस फिल्म में दिखेंगे चिरंजीवी

दूसरी ओर चिंरजीवी के वर्क फ्रंट की बात करें तो जल्द ही उन्हें फिल्म 'आचार्य' में देखा जाने वाला है. इस फिल्म में चिरंजीवी के अलावा काजल अग्रवाल, राम चरण और सोनू सूद जैसे सितारे भी अहम किरदारों में नजर आने वाले हैं. पहले इस फिल्म को 4 फरवरी को रिलीज किया जाने वाला था. लेकिन तय वक्त पर फिल्म का काम पूरा न होने की वजह से इसे टाल दिया गया है.

ये भी पढ़ें- सोनू निगम पद्मश्री से सम्मानित, 'पृथ्वीराज' के डायरेक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी को भी मिलेगा पद्म पुरस्कार

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़