नई दिल्ली: Sunidhi Chauhan Live Concert: सिंगर सुनिधि चौहान की आवाज के दर्शक के दीवाने रहते हैं. उनके लाइव कॉन्सर्ट में भी भारी भीड़ देखने को मिलती है. मगर हाल ही में कुछ ऐसा सिंगर के साथ कॉन्सर्ट में कुछ ऐसा हुआ जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
सुनिधि पर फैन ने मारी बोतल
यूं तो सिंगर की फैन फॉलोविंग देश से विदेश तक में फैली हुई है मगर उनके हालिया कॉन्सर्ट का वीडियो कुछ और ही कहानी बता रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है सुनिधि स्टेज पर गाना गा रही होती हैं, तभी एक फैन उन पर बोतल फेंककर मारता है. ये देखकर सुनिधि डर जाती हैं. फिर वो खुद को संभालती हैं और गाते हुए जवाब देती हैं. सुनिधि कहती हैं- हाय, मर गए. ये क्या हो रहा है. बोतल फेंकने से क्या होगा? उससे होगा क्या? शो रुक जाएगा. ये आप लोग चाहते हैं? इसके बाद ऑडियंस से जवाब आता है- नहीं. फिर सुनिधि दोबारा गाना शुरू करती हैं.
सोशल मीडिया पर शेयर की फटोज
सुनिधि ने इस कॉन्सर्ट की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- क्या आप मेरी पार्टी में आए??? फोटोज में सुनिधि शिमरी टीर्शट के साथ ब्लैक शॉर्ट्स पहने हुए नजर आईं. इस लुक को उन्होंने हाई बूट्स, हूप्स ईयररिंग्स और कर्ली हेयर से कंप्लीट किया.
सुनिधि चौहान का करियर
सुनिधि के करियर की बात करें तो उन्होंने कई आइकॉनिक सॉन्ग गाए हैं. उनके सॉन्ग 'शो मी द ठुकमा' से लेकर 'ए वतन तक' जैसे सॉन्ग गाए हैं. सुनिधि ने अपना करियर लोकल गैदरिंग में गाकर शुरू किया था. 13 साल की उम्र में उन्होंने Shastra से डेब्यू किया. उन्होंने मेरी आवाज सुनो सिंगिंग रियलिटी शो जीता. उन्होंने इंडियन आइडल 5-6 जज किया.
ये भी पढ़ें- बेटे अकाय के जन्म के बाद पहली बार मैच देखने स्टेडियम पहुंची Anushka Sharma, पति को चीयर करती आईं नजर
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने केलिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप