नई दिल्ली: आर बाल्की की मोस्ट अवेटेड अपकमिंग साइकोलोजिकल थ्रिलर फिल्म चुप: रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट (Chup: Revenge Of The Artist) को लेकर फैंस बेहद उत्साहित दिख रहे हैं. इस फिल्म के जरिए सनी देओल लंबे समय के बाद बड़े पर्दे पर नजर आएंगे.
'चुप' का मोशन पोस्टर रिलीज
सनी देओल (Sunny Deol) पिछली बार साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म ब्लैंक में नजर आए थे. देओल (Sunny Deol) ने लंबे समय से बड़े पर्दे से दूरी बनाई हुई है. अब एक बार फिर सनी देओल एक्शन करते हुए नजर आने वाले हैं. एक्टर की नई फिल्म चुप: रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट (Chup: Revenge Of The Artist) का मोशन पोस्टर रिलीज हो गया है.
ये भी पढ़ें- World Mental Health day: मलाइका अरोड़ा ने शेयर किया खास पोस्ट, बताया योग का महत्व
एक्शन करते दिखेंगे सनी देओल
#ChupRevengeOfTheArtist#RBalki@iamsunnydeol @dulQuer @shreya_dhan13 @PoojaB1972 @HopeProdn @RajaSen @vishalsinha_dop @ItsAmitTrivedi pic.twitter.com/0JG3xHs59G
Sunny Deol (@iamsunnydeol) October 10, 2021
रविवार को फिल्म निर्माता लेजेंड गुरू दत्त की पुण्यतिथि पर फिल्म निर्माता ने अपनी साइकोलोजिकल थ्रिलर फिल्म 'चुप' का मोशल पोस्टर रिलीज कर श्रद्धांजलि दी है. चुप में देओल के साथ दुलकर सलमान, पूजा भट्ट और श्रेया धनवंतरी लीड रोल में नजर आने वाले हैं.
अक्षय कुमार ने शेयर किया मोशन पोस्टर
हाल ही में अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर फिल्म का मोशन पोस्टर शेयर किया है. वह लिखते हैं, 'ये देखने के बाद आप चुप नहीं रह पाएंगे. मेरे पास बहुत सारे सवाल है. क्या शानदार पोस्टर है. इसे देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं'. अक्षर के अलावा कई बॉलीवुड सेलेब्स ने इस फिल्म का मोशन पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
ये भी पढ़ें- रकुलप्रीत ने बर्थडे पर रिलेशनशिप को किया ऑफिशियल, इनके लिए बयां किया हाल-ए-दिल
फैंस फिल्म के लिए बेहद उत्साहित हैं
बता दें कि ये फिल्म साल 2022 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म को आर बालकी ने लिखा है और वो ही डायरेक्ट कर रहे हैं. इस फिल्म के बारे में अभी ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.