सुशांत के पिता ने की उनकी बायोपिक फिल्म पर प्रतिबंध की मांग, दिल्ली हाई कोर्ट ने भेजा नोटिस

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput Death Case) के जीवन पर आधारित बायोपिक फिल्म न्याय बनाई जा रही है. फिल्म का टीजर भी आउट किया जा चुका है, जिसके बाद से ही फिल्म पर रोक लगाने की मांग की जा रही है. आखिरकार फिल्म के निर्माताओं को दिल्ली हाई कोर्ट ने नोटिस जारी किया है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 20, 2021, 04:00 PM IST
  • सुशांत के पिता ने फिल्म पर रोक लगाने की मांग की
  • दिल्ली हाई कोर्ट ने फिल्म निर्माताओं को भेजा नोटिस
सुशांत के पिता ने की उनकी बायोपिक फिल्म पर प्रतिबंध की मांग, दिल्ली हाई कोर्ट ने भेजा नोटिस

नई दिल्ली: एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन को करीब 10 महीने हो चुके हैं लेकिन उनके मौत की गुत्थी अभी तक अनसुलझी है. सुशांत की मौत के बाद कई लोगों को हिरासत में लिया गया लेकिन कोई भी परिणाम हाथ नहीं लगा.

यहां तक कि जब सुशांत (Sushant Singh Rajput Biopic) की मौत की जांच के दौरान ड्रग्स एंगल भी सामने आया. जिसके बाद NCB की जांच में एंट्री हुई, जांच में ब्यूरो के हाथ कई चौंकाने वाले नाम लगे जिसमें दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर जैसे नाम शामिल हैं.

ये भी पढ़ें-इन चार सितारों के सामने दबंग सलमान खान झुका कर रखते हैं अपना सिर.

देशभर में सुशांत की मौत (Sushant Singh Rajput biopic film Nyay) के बाद उन्हें न्याय दिलवाने की मुहिम चलाई गई. जिसके बाद मुंबई पुलिस के हाथों से केस को लेकर CBI को सौंपा गया लेकिन इस जांच में भी कोई बड़ी बात सामने नहीं आई. 

एजेंसी ने एनडीपीएस कोर्ट में 33 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करवाया है जिसमें उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती समेत 33 लोगों को आरोपी बताया गया है.

इसी बीच एक्टर (Sushant Singh Rajput Death Case) के जीवन पर आधारित बायोपिक फिल्म न्याय बनाई जा रही है. फिल्म का टीजर भी आउट किया जा चुका है, जिसके बाद से ही फिल्म पर रोक लगाने की मांग की जा रही है. आखिरकार फिल्म के निर्माताओं को दिल्ली हाई कोर्ट ने नोटिस जारी किया है.

ये भी पढ़ें- इमरान हाशमी के गाने ने बनाया रिकॉर्ड, 500 मिलियन से ज्यादा व्यूज.

बता दें कि फिल्म पर रोक लगाने की मांग सुशांत के पिता केके सिंह ने किया है. उनकी इस याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने निर्माताओं को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है.

फिल्म में एक्टर जुबैर खान सुशांत के किरदार में दिखेंगे. वहीं रिया चक्रवर्ती की भूमिका श्रेया शुक्ला निभाएंगी. फिल्म को सुशांत के सुसाइड केस से प्रेरित बताया जा रहा है. इस फिल्म को सरला सारागोई और राहुल शर्मा प्रोड्यूस करे रहे हैं तो वहीं फिल्म को डायरेक्ट दिलीप गुलाटी कर रहे हैं.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़