नई दिल्ली: छोटे पर्दे पर सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाला कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) कई सालों से दर्शकों को हंसाता आ रहा है. ये शो बीते 13 साल से लोगों की पहली पसंद बना हुआ है. सीरियल में बबीता जी (Babita Ji) का किरदार निभा रहीं मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) हमेशा ही किसी न किसी कारण चर्चा में रहती हैं.
एक बार फिर सुर्खियों का हिस्सा बनीं मुनमुन
बबीता जी का किरदार निभाकर घर-घर में पहचान बनाने वाली मुनमुन एक खास पहचान हासिल कर चुकी हैं. उनके चाहने वाले आज देशभर में मौजूद हैं, जो मुनमुन की एक झलक पाने के लिए बेकरार रहते हैं. अब एक्ट्रेस एक बार फिर से अपने लेटेस्ट पोस्ट के कारण सुर्खियों का हिस्सा बन गई हैं.
व्हाइट ट्रांसपेरेंट ड्रेस में दिखीं एक्ट्रेस
हाल ही में मुनमुन ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह व्हाइट ट्रांसपेरेंट ड्रेस में नजर आ रही हैं और बेहद बोल्ड लग रही हैं. स्लीवलेस नेट वाले ड्रेस में बबीता बेहद स्टनिंग लग रही है. अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए एक्ट्रेस ने लाइट मेकअप किया हुआ है. यहां उन्होंने बालों को खुला छोड़ा हुआ है.
कमाल की अदाएं दिखा रही हैं मुनमुन
पोस्ट शेयर करते हुए मुनमुन ने कैप्शन में लिखा, 'बस एक और रविवार का पोस्ट'. उन्होंने एक साथ अपनी तीन तस्वीरें शेयर की हैं, जहां हर एक फोटो में उनका अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा है. मुनमुन की अदाएं वाकई कमाल की हैं. इन फोटोज के जरिए वह अपने चाहने वालों के होश उड़ा रही है.
तस्वीरों से नजरें हटाना हुआ मुश्किल
फैंस उनकी अदाओं पर से अपनी नजरें नहीं हटा पा रहे हैं. यूजर्स यहां उनकी तारीफें करते नहीं थक रहे हैं. अब उनका ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बता दें कि मुनमुन अपने चहाने वालों के साथ जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. वह आए दिन कोई न कोई पोस्ट शेयर कर फैंस को अपडेट कर ही देती हैं.
ये भी पढ़ें- Badhai Do: राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर ने शेयर किया फर्स्ट लुक, दिखा अनोखा अंदाज
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.