नई दिल्ली: छोटे पर्दे पर सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाला कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) कई सालों से दर्शकों को हंसाता आ रहा है. ये शो बीते 13 साल से लोगों की पहली पसंद बना हुआ है. सीरियल में बबीता जी (Babita Ji) का किरदार निभा रहीं मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) हमेशा ही किसी न किसी कारण चर्चा में रहती हैं.
मुनमुन ने शेयर किया डांस वीडियो
मुनमुन (Munmun Dutta) पिछले कुछ दिनों से खबरों में बनी हुई हैं. अब एक्ट्रेस अपने एक वीडियो के चलते सुर्खियां बटोर रही हैं. हाल ही में मुनमुन ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक डांस वीडियो शेयर किया है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि मुनमुन 'आई वांट बी मी टू' गाने पर जबरदस्त डांस कर रही हैं और बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
ये भी पढ़ें- माधुरी दीक्षित ने दिखाए अपने फेमस सॉन्ग के हुक स्टेप्स, इंग्लिश बीट पर किया जोरदार डांस
एटीट्यूड देख दीवाने हुए फैंस
वीडियो में एक्ट्रेस के लुक की बात करें तो मुनमुन क्रीम टॉप और रेड- ब्लैक की चेक पैंट पहने दिख रही हैं. लाइट मेकअप और खुले बालों के साथ मुनमुन ने अपने लुक को कंप्लीट किया है. वीडियो में 'बबीता जी' का एटीट्यूड और किलर मूव्स वाकई कमाल के हैं. इस दौरान उनके एक्सप्रेशन भी बेहद शानदार हैं. वीडियो शेयर करते हुए मुनमुन ने कैप्शन में लिखा, 'क्योंकि यह ट्रेंड कर रहा है....'.
सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं मुनमुन
अब मुनमुन का ये वीडियो हर जगह छाया हुआ है. कुछ ही घंटों में एक्ट्रेस के इस पोस्ट को 2 लाख 29 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. फैंस कमेंट कर लगातार रिएक्शन दे रहे हैं. बता दें कि मुनमुन अपने चाहने वालों के साथ जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया साइट्स पर भी खूब एक्टिव रहती हैं. वह आए दिन अपने वीडियो और फोटोज शेयर कर फैंस को अपडेट करती रहती हैं.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 15: जय भानुशाली को बहुत याद कर रही हैं बेटी तारा, इमोशनल वीडिया हुआ वायरल
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.