नई दिल्ली: Tanvi Azmi Wedding: एक्ट्रेस तन्वी आजमी ने टीवी से लेकर बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है. एक्ट्रेस की अदाकारी ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है. 'ढाई अक्षर प्रेम के', 'अंजाना अंजानी','ये जवानी है दीवानी' और 'बाजीराव मस्तानी' जैसी फिल्मों में तन्वी अपने किरदार से अमिट छाप छोड़ी है. प्रोफेशनल लाइफ में बेबाक और दमदार पहचान रखने वाली तन्वी का निजी जीवन काफी अलग रहा. आइए जानते हैं उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में.
बॉलीवुड में निभाए कई बेहतरीन रोल
हाल ही में तन्वी आजमी ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि वेब सीरीज 'दिल दोस्ती दुविधा' के सेट पर अनुष्का सेन के साथ उनका खूब झगड़ा होता था. सीरीज में उन्होंने अनुष्का की दादी का किरदार निभाया है. बातचीत के दौरान उनसे सवाल किया गया कि क्या वह बचपन से ही विद्रोही रही हैं. इसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा, 'मैं एक आज्ञाकारी बच्ची थी और फिर कुछ हुआ कि मुझे ऐसा लगा, जैसे पूरी मुंबई भड़क उठी हो, क्योंकि एक ब्राह्मण महाराष्ट्रीयन लड़की ने एक मुस्लिम व्यक्ति से शादी कर ली थी.'
शादी के बाद बदल गई थी जिंदगी
तन्वी ने आगे कहा, 'जब मेरी शादी हुई तब मैं विद्रोही बन गई थी. बहुत कुछ हुआ था. मुझे लगा था पूरी मुंबई भड़क उठी हो क्योंकि एक ब्राह्मण महाराष्ट्रियन लड़की ने मुस्लिम व्यक्ति से शादी कर ली थी और कई लोगों के लिए दुनिया खत्म हो गई थी.मेरे लिए, तभी विद्रोह शुरू हुआ और वह बना रहा, वह कभी ख़त्म नहीं हुआ.' बता दें तन्वी ने कैफी आजमी के बेटे बाबा आजमी से शादी की थी.
परिवार के साथ कैसी है बॉन्डिंग?
परिवार के साथ सैटल होने को लेकर एक्ट्रेस ने कहा, 'ऐसे परिवार का हिस्सा बनना बहुत अच्छा लगता है, लेकिन इसने मुझे कभी निराश नहीं किया. इसने मुझे कभी ऐसा महसूस नहीं कराया कि मुझे वह हासिल करने की जरूरत है जो दूसरों ने हासिल किया है. ये उनकी जर्नी है, जब तक मुझे अच्छा काम मिलता है मैं अपनी जर्नी से खुश हूं. मेरा ध्यान और जोर वो काम करने पर है जो मुझे चैलेंज देता है. मेरा ध्यान कभी इस बात पर नहीं रहा कि मेरे परिवार में इस व्यक्ति ने इतना या उतना किया है.'
ये भी पढ़ें- Scam 2010: हंसल मेहता दिखाएंगे 25 हजार के घोटाले की कहानी, पहली झलक कर देगी हैरान
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने केलिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐ