नई दिल्ली: अक्षय कुमार और अजय देवगन अपने फैंस के लिए दिवाली का बंपर तोहफा लेकर आए. एक तरफ खिलाड़ी कुमार की 'राम सेतु' है तो दूसरी ओर सिंघम की विवादित फिल्म 'थैंक गॉड'. दोनों के बीच बॉक्स ऑफिस पर जंग जारी है. ऐसे में आपको बता दें कि किस फिल्म का पलड़ा भारी है.
'थैंक गॉड' का ट्विटर रिव्यू
'थैंक गॉड' दर्शकों को काफी पसंद आ रही है. एक तरफ यूजर्स इसे त्योहार पर परफेक्ट फैमिली पैकेज बता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि शानदार फिल्म इसे मिस न करें. दर्शकों को रकुल प्रीत सिंह और सिद्धार्थ मल्होत्रा की एक्टिंग पसंद आ रही है. अजय देवगन की एंट्री होने के बाद वो लगातार 20 मिनट तक छाए रहे.
#ThankGod@SidMalhotra is an amazing actor
This is amazing movie guys you should see this I am not going to miss this I am telling you— Laila Singh (@LailaSi90623187) October 25, 2022
राम सेतु के मुरीद हुए लोग
फैंस लगातार अक्षय कुमार की फिल्म को पावर पैकेज बता रहे हैं, फिल् की जमकर तारीफ हो रही है. इसे लोग अपनी पसंद के मुताबकि पांत में से चार स्टार दे रहे हैं. फिल्म के VFX और डायरेक्शन की भी तारीफ की जा रही है. फिल्म में अक्षय के अलावा नुसरत भरूचा और जैकलीन फर्नांडिस भी नजर आ रही हैं.
Watched #RamSetu FDFS in Melbourne #RamSetuReview: 4/5
Movie is adventure puzzle hunt to prove existence of Ram and Ram Setu.
What comes across will emotionally shock us. #AkshayKumar is in Indiana Jones avatar full of energy.#Satyaraj is superb.
Superhit Loading. pic.twitter.com/DAM34mhKMu— Nitesh Naveen (@NiteshNaveenAus) October 25, 2022
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि 'राम सेतु' ओपनिंग डे पर 15 से 17 करोड़ और थैंक गॉड 10 से 12 करोड़ की कमाई करेगी. वैसे तो दोनों ही फिल्मों की एडवांस बुकिंग लॉ है पर हॉलिडे के मद्देनजर स्पॉट बुकिंग ज्यादा हो सकती है. अगर विशेषज्ञों की मानें तो फिलहाल 'राम सेतु' का पलड़ा भारी है. ऐसे में ओपनिंग डे के आंकड़े ही आगे बताएंगे कि कौन सी फिल्म लोगों को एंटरटेन कर पाएगी.
ये भी पढ़ें: मिस इंडिया रनर अप मान्या सिंह ने कहा 'बिग बॉस' को अलविदा, दिवाली पर छूटे एंटरटेनमेंट के पटाखे
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.