नई दिल्ली: विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) के कारोबार ने सभी को हैरान करके रख दिया. फिल्म जिस तरह से बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखा रही है, उसकी शायद किसी ने कभी कल्पना भी नहीं की होगी. फिल्म की रिलीज को तीसरा सप्ताह शुरू हो गया है, लेकिन लगातार फिल्म कमाई कर रही है. शायद खुद मेकर्स ने भी कल्पना नहीं की होगी कि सिर्फ 14 करोड़ रुपये की लागत में बनी उनकी यह फिल्म इतनी जल्दी 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लेगी.
फिल्म के कलेक्शन में देखने को मिली थोड़ी गिरावट
'द कश्मीर फाइल्स' ने अपने पहले दिन की शुरुआत सिर्फ 3.55 करोड़ रुपये से की थी. इसके बाद से ही हर दिन फिल्म का कारोबार बढ़ता गया. लेकिन अब तीसरे सप्ताह के अंत में इसकी रफ्तार धीमी पड़ती दिख रही है.
बीते गुरुवार से फिल्म के कलेक्शन में थोड़ी गिरावट जरूर आने लगी है. अब तीसरे सप्ताह में इसका मुकाबला एस.एस. राजामौली की 'आरआरआर' के साथ होने जा रहा है, जो मेगाबजट में मेगा स्टार्स के साथ बनाई गई है.
शनिवार को 'द कश्मीर फाइल्स' ने किया इतना कारोबार
तीसरे सप्ताह के शनिवार को फिल्म ने 7.25 करोड़ रुपए का कारोबार किया. इसी के साथ भारत में फिल्म की अब तक की कुल कमाई 219.08 करोड़ रुपए पहुंच गई है. दर्शकों को 'द कश्मीर फाइल्स' से भी कोई खास उम्मीद नहीं थी.
#TheKashmirFiles is back in the running on [third] Sat, despite a strong opponent [#RRR]... Excellent growth... Will cross ₹ 225 cr on [third] Sun [Day 17]... Will comfortably cross ₹ 250 cr in coming days... [Week 3] Fri 4.50 cr, Sat 7.25 cr. Total: ₹ 219.08 cr. #India biz. pic.twitter.com/utF6b23pac
taran adarsh (@taran_adarsh) March 27, 2022
वहीं, इसे टार्गेट ऑडियंस के लिए लिमिटेड सक्रीन्स पर ही रिलीज किया गया था. लेकिन फिल्म ने सिर्फ सप्ताह भर में भी इतना शानदार प्रदर्शन किया कि ये 'बाहुबली 2' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म को टक्कर देने लगी.
फिल्म पर 'आरआरआर' का असर साफ दिखने लगा है
अब फिल्म के शनिवार के कलेक्शन को देखकर कहा जा सकता है कि इस पर 25 मार्च को रिलीज हुई एस. एस. राजामौली की मेगाबजट फिल्म 'आरआरआर' का असर साफ दिखने लगा है. इसी के साथ 'द कश्मीर फाइल्स' की स्क्रीन्स कम कर दी गई है.
1990 में कश्मीरी पंडितों के साथ हुए अन्याय की कहानी को दिखाती इस फिल्म में अनुपम खेर, पल्लवी जोशी, मिथुन चक्रवर्ती और दर्शन कुमार जैसे सितारे अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं. फिल्म को फिलहाल तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में डब किए जाने की तैयारियां चल रही है.
ये भी पढ़ें- RRR Box Office Collection Day 1: पहले ही दिन पार किया 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा, किया इतना कारोबार
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.