नई दिल्ली: फिल्मकार एस.एस. राजामौली की मेगाबजट फिल्म 'आरआरआर' (RRR) ने रिलीज होते ही तहलका मचा दिया है. इसे बड़े पैमाने पर दुनियाभर में प्रदर्शित किया गया है. वहीं, अब फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन भी सामने आ चुका है, जिसे देखकर कह सकते हैं यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुनामी ले आई है. पहले ही दिन के कलेक्शन के साथ फिल्म ने कई रिकॉर्ड्स तोड़ डाले हैं.
फिल्म ने मचाया धमाल
'बाहुबली' के साथ धमाल मचाने वाली 'आरआरआर' के साथ राजामौली ने फिर धमाल मचा दिया है. फिल्म देखकर थिएटर से बाहर निकलते लोग इसकी तारीफें करते नहीं थक रहे हैं. फिल्म ने सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में जबरदस्त कारोबार कर लिया है. इस फिल्म ने भारत में हिन्दी, तमिल, तेलुगू और अन्य सभी भाषाओं में कुल 156 करोड़ रुपये का कारोबार किया है.
विदेशों में भी किया शानदार प्रदर्शन
दूसरी ओर, फिल्म ने विदेशों में भी जबरदस्त प्रदर्शन किया है. इसने सिर्फ नॉर्थ अमेरिका में ही 24.46 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.
#RRR Day 1 biz... Gross BOC...
#AP: ₹ 75 cr
#Nizam: ₹ 27.5 cr
#Karnataka: ₹ 14.5 cr
#TamilNadu: ₹ 10 cr
#Kerala: ₹ 4 cr
#NorthIndia: ₹ 25 cr#India total: ₹ 156 cr#USA: ₹ 42 cr
Non-US #Overseas: 25 cr
WORLDWIDE TOTAL: ₹ 223 cr pic.twitter.com/B7oAjPXj40— taran adarsh (@taran_adarsh) March 26, 2022
वहीं, लंदन में इसने 2.40 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. दुनियाभर में कमाए फिल्म के कारोबार की बात करें तो इसने 223 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है.
फिल्म को सकता है वीकेंड का फायदा
दूसरी ओर राजामौली की बात करें तो वह साउथ इंडस्ट्री में अपने जबरदस्त वीएफएक्स वर्क के लिए मशहूर हैं. अब उन्होंने अपनी इस फिल्म में शानदार वीएफएक्स का इस्तेमाल किया है. फिल्म को दुनियाभर में हिन्दी, तमिल, कन्नड़, तेलुगू और मलयालम भाषाओं में रिलीज की गई है. अब आने वाले दिनों में फिल्म का कलेक्शन और बढ़ता दिख रहा है. खासतौर पर इसे शनिवार और रविवार का काफी फायदा मिल सकता है.
फिल्म में दिखें ये सितारे
राजामौली की फिल्म को लेकर दर्शकों में लंबे वक्त से काफी उत्सुकता बनी हुई थी. साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर और राम चरण के लीड रोल वाली इस फिल्म में बॉलीवुड कलाकार आलिया भट्ट और अजय देवगन भी अहम किरदारों में नजर आए. यह पहला मौका है जब जूनियर एनटीआर और राम चरण किसी फिल्म के लिए साथ आए हैं.
ये भी पढ़ें- The Kashmir Files BO Collection Day 15: फिल्म पर दिखा 'RRR' का असर, जानिए कितना हुआ कारोबार