मुंबई: इन दिनों लोग सिनेमाघरों से ज्यादा ओटीटी प्लेटफॉर्म को एंज्वॉय करते नजर आ रहे हैं. इसी बीच कोंकणा सेन शर्मा, मोहित रैना, टीना देसाई, श्रेया धनवंतरी, सत्यजीत दुबे जैसे कलाकारों से सजी आगामी वेबसीरीज 'मुंबई डायरीज 26/11' का ट्रेलर लॉन्च कर दिया गया है.
यह सरीज एमेजॉन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर रिलीज की जाएगी. सीरीज लॉन्च से पहले मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया पर आयोजित एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमें फ्रंटलाइन वर्कर्स को उनकी बहादुरी और निस्वार्थ बलिदान के लिए श्रद्धांजलि दी गई.
‘साहस को सलाम’ नामक इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र सरकार के पर्यावरण पर्यटन और प्रोटोकॉल मंत्री आदित्य ठाकरे और एमेजॉन प्राइम की इडिया हेड अपर्णा पुरोहित भी मौजूद थीं. इस मौके पर आदित्य ठाकरे ने कहा कि मुंबई की भावना निर्विवाद रूप से लचीली है, लेकिन इस लचीलेपन के पीछे हमारे फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं की बहादुरी और बलिदान की कई अनकही कहानियां हैं.
ये भी पढ़ें-नुसरत जहां को किया गया अस्पताल में भर्ती, जल्द बनने वाली हैं मां.
डॉक्टर, नर्स, वार्डबॉय, पुलिस, बीएमसी कार्यकर्ता सभी असली हीरो रहे हैं, जिन्होंने संकट के समय शहर को चालू रखा. उन्होंने कहा कि आज मैं 'साहस को सलाम' का हिस्सा बनकर खुश हूं, एक ऐसा कार्यक्रम जो 'मुंबई डायरीज 26/11' के ट्रेलर लॉन्च पर हमारे फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं की बहादुरी का सम्मान करता है.
एक श्रृंखला जो इन कार्यकर्ताओं को श्रद्धांजलि देती है। इस तरह के कंटेंट को बनते हुए देखकर खुशी हो रही है और मैं सीरीज के निर्माताओं और कलाकारों को बधाई देना चाहता हूं. निखिल आडवाणी द्वारा निर्देशित और एम्मे एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित 'मुंबई डायरीज 26/11' एक काल्पनिक ड्रामा है, जो 26/11 के मुंबई आतंकी हमलों की पृष्ठभूमि पर आधारित है औय जो अग्रिम पंक्ति के योद्धाओं को श्रद्धांजलि देता है.
इस सीरीज में एक सरकारी अस्पताल में घटित घटनाओं का एक लेखा-जोखा है. यह अस्पताल में चिकित्सा कर्मचारियों के साथ-साथ मुंबईभर में अन्य पहले उत्तरदाताओं के सामने आने वाली चुनौतियों की पड़ताल करता है, जो एक स्मारकीय संकट से निपटते हैं.
ये भी पढ़ें-'Indian Idol 12' के विजेता पवनदीप राजन बनें उत्तराखंड के ब्रांड एंबेसडर.
हम अपनी तरह के एक भावनात्मक और मनोरम चिकित्सा नाटक के साथ मूल के अपने स्लेट का विस्तार करने के लिए रोमांचित हैं. जो 26 नवंबर, 2008 की घटनाओं को एक अनूठा परिप्रेक्ष्य देता है - एक त्रासदी जो हमेशा के दिमाग में अंकित होगी मुंबई के लोग.
यह शो 9 सितंबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगा.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.