'अनुपमा' को फिर मिली सबसे ज्यादा TRP, टॉप 5 में इन शोज की एंट्री ने किया दंग

इस सप्ताह भी रुपाली गांगुली के शो 'अनुपमा' ने टीआरपी लिस्ट में पहे स्थान पर अपने लिए जगह बना ली है. कई अन्य शोज ने भी इस सप्ताह लिस्ट में अपनी जगह बनाकर दर्शकों को हैरान किया है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 11, 2021, 11:49 AM IST
  • अनुपमा एक बार फिर से टीआरपी लिस्ट में नंबर वन पर पहुंच गया है
  • कई शोज ने इस सप्ताह सरप्राइजिंग एंट्री करते हुए हैरान कर दिया है
'अनुपमा' को फिर मिली सबसे ज्यादा TRP, टॉप 5 में इन शोज की एंट्री ने किया दंग

नई दिल्ली: सभी टीवी सीरियल्स की हर सप्ताह एक नई टीआरपी लिस्ट (TRP List) सामने आती है. जिससे मेकर्स को इस बात का अनुमान हो जाता है कि उनकी कहानी को कब दर्शकों ने नापसंद करना शुरू कर दिया है. ऐसे में अब एक बार फिर से नई टीआरपी लिस्ट भी सामने आ गई है. इस लिस्ट में एक बार फिर से 'अनुपमा' (Anupamaa) ने बाजी मार ली है.

फिर से नंबर वन बना 'अनुपमा'

रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly), मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma) और सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) के अभिनय से सजा शो 'अनुपमा' शुरुआत से ही दर्शकों का पसंदीदा बना हुआ है. हालांकि, बीच में इसकी टीआरपी थोड़ी गिरने लगी थी. लेकिन मेकर्स ने जल्द ही फिर से इसे संभाल लिया. शो अब एक बार फिर नंबर वन पपर कायम है.

दूसरे नंबर पर मिली इन्हें जगह

अभिनेता नील भट्ट, आयशा शर्मा औ ऐश्वर्या शर्मा की शानदार अदाकारी से सजा 'गुम है किसी के प्यार में' (Gum Hain Kisi Ke Pyaar Mein) शो में दिखाय जा रहा ट्रैक फिलहाल दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. इन दिनों शो में दिखाया जा रहा है कि पाखी के कारण सई और विराट के रिश्तों में दूरियां आ गई हैं.

इमली को मिली तीसरे नंबर पर जगह

गश्मीर महाजनी, संबुल तौकीर और मयुरी देशमुख के अभिनय से सजा शो इमली में आने वाले हर मोड़ को दर्शकों ने खूब पसंद किया है. शो में दिखाए जा रहे ट्विस्ट इसे हर दिन और दिलचस्प बना रहे हैं. हाल ही में शो में कुछ नए कलाकारों ने भी एंट्री ली है. जिसके बाद यह शो और धमाल मचा रहा है.

'तारक मेहता...' ने दी 'इंडियन आइडल 12' को मात

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की हमेशा से अपनी एक अलग ही फैन फॉलोइंग रही है. वहीं, इंडियन आइडल के हर सीजन को भी दर्शकों ने सराहा है. हालांकि, इस बार 'तारक मेहता...' इस सिंगिंग रियलिटी शो पर भारी पड़ गया है.  'तारक मेहता...' ने 'इंडियन आइडल 12' को पछाड़ते हुए चौथे स्थान पर अपने लिए जगह बना ली है.

5वें नंबर पर पहुंचा 'सुपर डांसर चैप्टर 4'

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, गीता कपूर और अनुराग बसु की जजिंग वाला डांस रियलिटी शो 'सुपर डांसर चैप्टर 4' ने 5वें नंबर पर जगह बनाते हुए सभी को हैरान कर दिया है.

शो के सभी कंटेस्टेंट्स अपने बेहतरीन डांस मूव्स से दर्शकों के दिलों पर राज करने लगे हैं और शायद  सभी कारण है कि अब ये शो 5वें नंबर पर एंट्री लेने में सफल रहा है.

ये भी पढ़ें- जानिए कितने पढ़े-लिखे हैं 'अनुपमा' के सितारे, रुपाली गांगुली की क्वालिफिकेशन कर देगी हैरान

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़