नई दिल्ली: देशभर में तेजी से फैल रही महामारी कोरोना वायरस (Corona Virus) लगातार फिल्मों सितारों पर को अपनी चपेट में ले रहा है. इस समय छोटे पर्दे के सुपरहिट सीरियल 'अनुपमां' (Anupamaa) के सेट पर कोरोना कहर बरपा रहा है. अब एक बार फिर से इस शो को लेकर एक बुरी खबर सामने आई है. दरअसल, अब शो के निर्माता और मशहूर टीवी प्रोड्यूसर राजन शाही (Rajan Shahi) भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं.
होम क्वारंटीन हैं राजन
बता दें कि पिछले ही दिनों शो की लीड एक्ट्रेस रुपाली गांगुली कोरोन पॉजिटिव पाई गई थीं. उनके बाद ही राजन की यह रिपोर्ट आई है. उन्होंने अपने एक बयान में कहा, "मुझे कोरोना हो गया है. मुझमें इसके लक्षण हैं. मैं होम क्वारंटीन हूं.
डॉक्टर्स की सलाह के अनुसार मैं सभी प्रोटोकॉल फॉलो कर रहा हूं. सुरक्षित रहें. अपना और अपने आस-पास के लोगों का ध्यान रखें."
ये भी पढ़ें- 'अनुपमा' फेम रुपाली गांगुली कोरोना पॉजिटिव, अब कैसे होगी शो की शूटिंग?
रुपाली गागुली (Rupali Ganguli) सहित ये लोग भी हैं कोरोना पॉजिटिव
बता दें कि रुपाली गांगुली और शो में उनके बेटे का किरदार निभाने वाले अभिनेता आशीष महरोत्रा (Ashish Mehrotra) भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.
उनके बाद 'अनुपमां' में रुपाली के पति की भूमिका में नजर आने वाले शो के लीड एक्टर सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) भी हाल ही में कोरोना की चपेट में आ गए थे.
कहानी का बदलेगा ट्रैक
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार. अब जब शो के लीड स्टार्स ही कोरोना की चपेट में आ चुके हैं तो ऐसे में 'अनुपमां' की कहानी पर भी खतरा मंडारने लगे हैं. इसी समस्या को देखते हुए मेकर्स ने शो का ट्रैक बदलकर इसे नए तरीके से आगे बढ़ाने के बारे में विचार किया है.
ये भी पढ़ें- अक्षय कुमार हुए कोरोना पॉजिटिव, क्या फिल्मों की शूटिंग पर पड़ेगा असर?
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.