दो महिला डांसर्स पर लगा अश्लीलता का आरोप, वीडियो देख दो बाइक सवारों ने किया रॉड से हमला

Two dancers beaten with rod: कोलकाता के उत्तर 24 परगना के खरदह के डोपरिया इलाके में दो महिलाओं पर लोहे की रॉड से हमला किया गया. उन पर अश्लील वीडियो अपलोड करने का आरोप लगा.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 19, 2022, 11:34 AM IST
  • कोलकाता में महिलाओं पर हमला
  • गर्म लोहे की रॉड से किया अटैक
दो महिला डांसर्स पर लगा अश्लीलता का आरोप, वीडियो देख दो बाइक सवारों ने किया रॉड से हमला

नई दिल्ली: हाल ही में दो युवतियों ने यू ट्यूब पर अपनी एक डांस वीडियो शेयर  की. वीडियो को अशलील बताया गया है. ऐसे में दोनों महिलाओं के साथ मारपीट भी की गई है. महिलाओं ने दो लोगों पर लोहे की रॉड को गर्म करने का आरोप लगाया है साथ ही उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई है.

सरेआम गुंडा गर्दी

यह घटना उत्तर 24 परगना के खरदह के डोपरिया इलाके की है. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. साथ ही दोनों ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. सूत्रों के हवाले से दोनों युवतियों ने हाल ही में हिंदी आइटम सॉन्ग पर एक वीडियो अपलोड किया था.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 

 

12 सितंबर की घटना

दोनों युवतियों के नाम सन्नति मित्रा और श्री भद्रा बताया जा रहा है. आरोप है कि दोनों 12 सितंबर को दौपेरिया चौराहे से गुजर रही थीं. अचानक दो मुखौटा पहने हुए लोगों ने उन पर गर्म रॉड से हमला कर दिया. दोनों बाइक पर सवार थे. इसके अलावा दोनों की जमकर पिटाई भी की.

थाने में शिकायत

दोनों युवतियों ने नजदीकी पुलिस स्टेशन रोहड़ा थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. हालांकि अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है इसलिए वो काफी डरी हुई हैं.  उनके घायल होने के वीडियो भी वायरल हो रहे हैं. दोनों सोशल मीडिया का चर्चित चेहरा हैं ऐसे में बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है.

ये भी पढ़ें: चाहत खन्ना ने उर्फी जावेद को लिया आड़े हाथ, बोलीं- 'ब्रेनलेस से क्या ही बहस करना'

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़