नई दिल्ली: छोटे पर्दे की मशहूर एक्ट्रेस और 'बिग बॉस ओटीटी' (Bigg Boss OTT) फेम उर्फी जावेद (Urfi Javed) अपने अनोखे फैशन सेंस को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. इस वजह से वह कई बार ट्रोलर्स के निशाने पर भी आ जाती हैं, लेकिन इससे उन्हें कभी कोई फर्क नहीं पड़ाता, बल्कि वह हर दिन अपनी और बोल्ड पिक्स शेयर कर लोगों के होश उड़ा देती हैं.
फिर ट्रोलर्स के निशाने पर आईं उर्फी
इस बात में कोई दोराय नहीं है कि उर्फी कुछ भी पहनती हैं, तो वह ट्रोलर्स के निशाने पर आ ही जाती हैं. वहीं, उर्फी की बोल्डनेस भी थमने का नाम नहीं ले रही. अब वह एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. वह एक बार फिर से ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं. हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पेज पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं.
ये भी पढ़ें- TRP List: 'अनुपमा' का कायम है जलवा, 'इमली' को लगा झटका
तस्वीरें देख फैंस का चकराया सिर
इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि उर्फी ने ब्लू कलर की ब्रा पहनी हुई है और उसके ऊपर उन्होंने सिर्फ व्हाइट नेट कैरी किया हुआ है, जो दिखने में काफी अजीब लग रहा है. उर्फी का स्टाइल देखने के बाद फैंस के साथ-साथ तमाम यूजर्स का सिर चकरा गया है. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उर्फी ने कैप्शन में लिखा, 'मैं आप लोगों को इसका कैप्शन दूंगी.'
'अब मच्छरदानी क्यों पहन ली?'
बता दें कि हमेशा की तरह उर्फी इस लुक को लेकर भी सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं. तस्वीरों पर लोगों के अलग-अलग कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. एक ने कमेंट करते हुए लिखा, 'अब मच्छरदानी क्यों पहन ली?' वहीं, एक अन्य ने लिखा, 'आज मछली पकड़ने वाले जाल में कबूतर फंस गया'. वहीं, उनके चाहने वाले उनकी तस्वीरों पर हॉट, हार्ट और फायर जैसे इमोजी बनाकर उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं.
कई टीवी शोज में दिख चुकी हैं उर्फी
उर्फी ने करियर की बात करें तो पिछली बार उन्हें रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी' में देखा गया था. इस शो से वह केवल एक सप्ताह में ही बाहर हो गई थीं. लेकिन इसके बाद से ही वह लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. इसके अलावा उर्फी को 'चंद्र नंदिनी', 'बेपनहा', 'डायन' और 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' जैसे कई टीवी शोज में भी देखा जा चुका है.
ये भी पढ़ें- अब मौनी रॉय भी बनने जा रही हैं दुल्हन, इस दिन रचाने वाली हैं शादी!
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.