नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम (Yami Gautam) को लेकर अभी एक बड़ी खबर आ रही है. दरअसल, यामी को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आज यानी शुक्रवार 2 जुलाई को समन भेजा है. अभिनेत्री पर फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट के उल्लंघन का आरोप है. अब इसी सिलसिले में उन्हें अगले सप्ताह पूछताछ के लिए बुलाया गया है.
7 जुलाई को होगी यामी से पूछताछ
बता दें कि इस मामले में ईडी दूसरे जोन की जांच कर रहा है. वहीं, यामी को भी दूसरी बार ईडी ने समन भेजा है.
Mumbai: Enforcement Directorate (ED) summons actor Yami Gautam, asking her to appear before them next week to record her statement in connection with alleged irregularities under FEMA (Foreign Exchange Management Act).
(File photo) pic.twitter.com/orR0zzk2nn
— ANI (@ANI) July 2, 2021
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अधिकारियों का कहना है कि यामी के प्राइवेट बैंक अकाउंट में 1.5 करोड़ रुपये आए हैं, लेकिन इसके बारे में एक्ट्रेस ने कोई जानकारी नहीं दी. ऐसे में अब यामी गौतम को 7 जुलाई, बुधवार को ईडी के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया है.
पिछले साल भी भेजा था समन
गौरतलब है कि इससे पहले बीते वर्ष भी यामी को समन भेजा गया था. हालांकि, उस समय कोरोना वायरस (Corona Virus) के कारण वह ईडी के समक्ष हाजिर नहीं हो पाई थीं. फिलहाल यामी या उनकी टीम की ओर से इस मामले में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.
आदित्य धर (Aditya Dhar) से शादी के बाद चर्चा में हैं यामी
बता दें कि पिछले कुछ वक्त से यामी अपनी शादी की वजह से चर्चा में बनी हुई हैं. उन्होंने हाल ही में मशहूर फिल्मकार आदित्य धर से गुपचुप शादी रचा ली.
ऐसे में इनकी शादी की कई तस्वीरें अब सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रही हैं. फिलहाल यामी नई-नवेली दुल्हन के रूप में अपने परिवार को काफी वक्त दे रही हैं. इसी बीच अब ईडी ने उनकी मुश्किलें बढ़ा दी हैं.
इन फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं यामी
यामी के वर्क फ्रंट की बात करें तो जल्द ही उन्हें फिल्म फिल्म 'भूत पुलिस' (Bhoot Police) में देखा जाने वाला है. इस फिल्म में उनके साथ सैफ अली खान (Saif Ali Khan), अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) और जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) भी लीड रोल में नजर आने वाली हैं. इसके अलावा यामी 'दसवीं' (Dasvi) और 'अ थर्सडे' (A Thursday) भी दिखेंगी.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.