मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद कोरोना के इस महामारी से लड़ने के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया है. दरअसल सोनू सूद ने अपना जूहू में स्थित होटल स्वास्थ्य कर्मचारियों की सेवा में खोल दिया है.
Actor #SonuSood opens his hotel at #Juhu, #Mumbai for healthcare workers... OFFICIAL STATEMENT... #COVID19Pandemic #CoronaVirus #Covid_19 #COVID19 #COVIDー19 pic.twitter.com/U0fb8sdN45
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 9, 2020
बता दें कि फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. जिसमें उन्होंने बताया है कि सोनू सूद ने अपना होटल स्वास्थ्य कर्मचारियों की सेवा में लगा दिया है. ट्वीट के साथ तरण आदर्श ने एक फोटो शेयर की है जिसमें सोनू ने अपनी बात रखी है.
Let’s fight this battle together @mybmc @CMOMaharashtra @AUThackeray @MumbaiPolice pic.twitter.com/I8e673iPed
— sonu sood (@SonuSood) April 9, 2020
सोनू ने कहा है कि इस मुश्किलभरे दौर में हम लोगों को राष्ट्रीय हीरो का समर्थन करने की जरूरत है, जो दिन-रात बिना थके हमारी सेवा में लगे हुए हैं. उनके लिए मैं अपना जूहू होटल खोल रहा हूं. जिस तरह से ये हीरो इतना बड़ा काम कर रहे हैं उनके लिए हुए हम इतना तो कर ही सकते हैं. इस समय हम सब एक साथ हैं, चलिए आगे आते हैं और उनका साथ देते हैं. जय हिंद.
रणवीर और दीपिका बने मिक्की और मिनी.
इसके अलावा शाहरुख खान ने भी अपने ऑफिस को क्वारनटीन सेंटर बनाने की पेशकश कर चुके हैं. सलमान खान ने करीब 16,000 मजदूरों के अकाउंट में पैसे भी ट्रांसफर कर दिए हैं वहीं अमिताभ ने 1 लाख मजदूरों के महीनेभर की राशन की जिम्मेदारी उठाई है. तो खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय ने पीएम राहत कोष में 25 करोड़ की सहायता राशि दी है. इसके अलावा तमाम फिल्मी सितारें लगातार सहायता के लिए सामने आ रहे हैं.