Shooting Controversy: अमिताभ और अक्षय के सपोर्ट में आए केंद्रीय मंत्री अठावले

पिछले कुछ दिनों से कांग्रेस नेता नाना पटोले (Nana Patole) बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) पर लगातार हमला कर रहे हैं. विवाद बढ़ता देख पटोले ने तो अपने बोल बदल लिए हैं लेकिन इसी बीच केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले (Ramdas Athawale) एक्टर्स को सपोर्ट करने उतर आए हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 22, 2021, 05:27 PM IST
  • अक्षय-अमिताभ के सपोर्ट में आए अठावले
  • अमिताभ के घर की बढ़ाई गई सुरक्षा
  • कांग्रेस नेता नाना पटोले ने दी धमकी
Shooting Controversy: अमिताभ और अक्षय के सपोर्ट में आए केंद्रीय मंत्री अठावले

मुंबई: देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा देखा जा रहा है. इसे लेकर विपक्ष सरकार पर लगातार हमला बोल रहे हैं लेकिन इसी बीच अब राजनेता बॉलीवुड एक्टर को निशाना बनाने लगे हैं.

सरकार पर निशाना साधना तो सुना है लेकिन क्या आपने कभी अपनी राजनीति रोटी सेंकने के लिए कभी स्टार्स को निशाना बनाते हुए देखा है. जी हां हम बात कर रहे हैं महाराष्ट्र में शूटिंग कंट्रोवर्सी की. दरअसल कुछ दिनों पहले कांग्रेस नेता नाना पटोले ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की फिल्मों की शूटिंग महाराष्ट्र में न होने देने की धमकी दी थी.

ये भी पढ़ें-Bigg Boss 14: शो न जीत पाने पर Rahul Vaidya ने कही ऐसी बात.

पटोले  (Nana Patole) यहीं नहीं रूके, उन्होंने लगातार एक्टर्स पर निशाना साधते देखा जा रहा है. इसी बीच अब केंद्रीय मंत्री और आरपीआई (ए) के प्रमुख रामदास आठवले ने एक्टर्स के सपोर्ट में उतर आए हैं. अठावले ने साफ किया कि उनकी पार्टी महाराष्ट्र में अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार की शूटिंग में किसी तरह का अवरोध मंजूर नहीं करेगी.

वहीं नवी मुम्बई के वाशी इलाके में रविवार को एक रैली में रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) के प्रमुख रामदास अठावले (Ramdas Athawale)  ने कहा कि वह जल्द दोनों अभिनेताओं से मिलेंगे और उन्हें हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया.

इसके साथ ही अठावले ने कहा, ‘‘राज्य में गुंडाराज बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आप इस तरह के बयान नहीं दे सकते.’

क्या है पूरा मामला
कांग्रेस के महाराष्ट्र के अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा था कि अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार ईंधन की कीमतों में वृद्धि के मुद्दे पर अपना रुख स्पष्ट नहीं करते तो राज्य में उनकी फिल्मों के प्रदर्शन और शूटिंग की इजाजत नहीं दी जाएगी.

अपने बयान पर विवाद बढ़ता देख पटोले ने सफाई देते हुए कहा कि मैंने अक्षय कुमार और अमिताभ बच्चन के खिलाफ नहीं, बल्कि उनके काम के खिलाफ बोला है. ये लोग असल के हीरो नहीं हैं. अगर वो असल जिंदगी के हीरो होते तो इस समय वह आम लोगों के साथ खड़े होते. ये महज कागज के शेर बने रहना चाहते हैं और इसमें हमें कोई दिक्कत नहीं है."

ये भी पढ़ें-पोलका ड्रेस पहन जमकर नाची Ankita Lokhande.

अपनी बात को आगे रखते हुए पटोले ने कहा कि "हम कदम पीछे नहीं हटा रहे, जब भी उनकी फिल्में रिलीज की जाएगी हम उसे काला झंडा दिखाएंगे. हम लोकतांत्रिक रास्ते पर चलेंगे. हम 'गोडसे वाले' नहीं बल्कि 'गांधी वाले' हैं."

पटोले के इस बयान के दो दिनों के बाद मुंबई पुलिस ने अमिताभ बच्चन के बंगले की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

 

ट्रेंडिंग न्यूज़