नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर उल्टे चश्मे की काफी चर्चा हो रही है. दरअसल जानेमाने फैशन ब्रांड गूची (Gucci) ने इनवर्टेड कैट आई ग्लासेस (Inverted Cat Eye Glasses) नाम से चश्मा लॉन्च किया है. ये उल्टा चश्मा है. इसकी कीमत करीब 55 हज़ार रुपए है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


खास बात ये है कि फैशन सर्किट से ज़्यादा सोशल मीडिया (Social Media) पर इस उल्टे चश्मे के चर्चे हैं. 


 55 हज़ार रुपए का 'उल्टा चश्मा'
सोशल मीडिया पर लोग इस उल्टे चश्मे का जमकर मज़ाक उड़ा रहे हैं. एक सोशल मीडिया यूज़र ने लिखा कि 'गूची आप ऐसा क्यों कर रहे हो, मैं समझ सकती हूं कि यह साल कितना कठिन है.' एक और ट्विटर यूज़र ने लिखा कि 'गूची इस चश्मे को 55,672 रुपये में बेच रहा है और मैं सोच रहा हूं कि ये कौन खरीदेगा?'



तो वहीं सोशल मीडिया पर कुछ लोग गूची (Gucci )के इनवर्टेड कैट आई ग्लासेस (Inverted Cat Eye Glsses) की तुलना टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' से भी कर रहे हैं.


विचित्र है डिजाइन
इस चश्मे का डिजाइन अजब गज़ब है, जिसकी वजह से ये चर्चा में बना हुआ है. वहीं इसकी कीमत सुनकर भी लोग खासे हैरान हैं. गूची (Gucci) के इन 'इनवर्टेड कैट आई ग्लासेस' की कीमत 755 डॉलर यानी करीब 55,588 रुपये रखी गई है.



गूची ब्रैंड इस चश्मे की डिलीवरी एक दिन में कर रहा है. ब्रैंड की आधिकारिक वेबसाइट पर इस चश्मे को लॉन्च किया गया है. 


पहले भी गूची कर चुका है अजीब कारनामे
ये पहला मौका नहीं है जब फैशन ब्रांड गूची के अजब-गज़ब प्रोडक्ट सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए हों.गूची (Gucci) की रिप्पड स्टॉकिंग्स (Ripped Stockings) और ग्रास स्टेंड जींस (Grass Stained Jeans) भी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन चुकी है. 


ये भी पढ़ें- लांच हो रहा है सैमसंग का बेहतरीन फोन



देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-


Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN


iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234