नए साल की शुरुआत में ही सैमसंग (Samsung) कर रही है इस बेहतरीन फोन को लॉन्च

सैमसंग (Samsung) नए साल की शुरुआत में ग्राहकों के लिए खास तोहफा लेकर आई है. सैमसंग (Samsung) जनवरी 2021 में सैमसंग अपने गैलेक्सी एस21 (Galaxy S21) सीरीज को लॉन्च करने जा रही है.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 13, 2020, 06:41 PM IST
  • 14 जनवरी 2021 को लॉन्च किया जा सकता है
  • फोन में 108 मेगापिक्‍सल का कैमरा
  • S21 सीरीज में स्नैपड्रैगन 888 5g चिपसेट के होने की बात कही जा रही
 नए साल की शुरुआत में ही सैमसंग (Samsung) कर रही है इस बेहतरीन फोन को लॉन्च

नई दिल्ली: सैमसंग (Samsung) इंडिया लगातार नई मॉडल्स को लॉन्च को करता नजर आ रहा है और इसी बीच सैमसंग (Samsung) एक और नया फोन लॉन्‍च करने जा रही है. 

बता दें कि जनवरी 2021 में सैमसंग अपने गैलेक्सी एस21 (Galaxy S21) सीरीज को लॉन्च करने जा रही है. वहीं खबरों की मानें तो यह नई सीरीज भारत में एक्सिनॉस 2100 चिपसेट से चलेगी. वहीं Android अथॉरिटी के मुताबिक, यह जानकारी एक हालिया एफसीसी सर्टिफिकेशन से मिली है, जो सैमसंग (Samsung) के एसएम-जी9991यू को प्रदान की गई थी.

.ये भी पढ़ें- बहुत जल्द LG लॉन्च करेने जा रही है दो दमदार फोन K42 और K52.
 
S21 सीरीज के किए तीन मॉडल पेश
अमेरिका और दक्षिण कोरिया में गैलेक्सी S21 सीरीज में स्नैपड्रैगन 888 5g चिपसेट के होने की बात कही जा रही है. जबकि अन्य जगहों में इसे एक्सिनॉस 2100 प्रोसेसर के साथ पेश किया जाएगा. सैमसंग भारतीय बाजार के लिए हमेशा इन-हाउस एसओसी को अपनाती रही है. रिपोर्ट के अनुसार सैमसंग S21 सीरीज के 3 मॉडल गैलेक्सी S21, गैलेक्सी S21 अल्ट्रा और गैलेक्सी S21+ पेश करने जा रहा है.

14 जनवरी को होगा लॉन्च
Samsung Galaxy S21 Ultra को 14 जनवरी 2021 को लॉन्च कर सकता है. इस फोन में 108 मेगापिक्‍सल का कैमरा होगा. जीएसएम एरेना की रिपोर्ट के मुताबिक Samsung Galaxy S20 Ultra की तरह S21 अल्ट्रा में भी 108एमपी सेंसर होगा.

ये भी पढ़ें- कम कीमत में Tecno ने अपनी नई सीरीज के तहत Pova को किया लॉन्च.

जबरदस्त Camera
बता दें कि इस बार सैमसंग (Samsung) इसमें टीओएफ (Time of Flight) कैमरा नहीं लगा रहा है बल्कि इसकी जगह लेजर ऑटोफोकस का इस्‍तेमाल करेगा. लेजर ऑटोफोकस में फोन के पीछे के हिस्से में कैमरा लेंस के पास 1 छोटा लेजर इमिटर लगा होता है. सैमसंग इसके लिए HM3 सेंसर का इस्‍तेमाल कर सकता है.

देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-

Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=e...

iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234

ट्रेंडिंग न्यूज़