मुंबई: सदी के सबसे बड़े महानायक अमिताभ बच्चन के लिए देशभर में पूजा हो रही है. उज्जैन के महाकाल मंदिर में अमिताभ बच्चन के जल्द स्वस्थ होने के लिए पूजा की गई है. तो बॉलीवुड में लगातार कोरोना फैल रहा है.
सदी के महानायक के लिए मनोकामना
अमिताभ बच्चन के लिए उज्जैन में पूजा हो रहे हैं. उनके लिए पूजा ना केवल उज्जैन में बल्कि देशभर में हो रहा है. उज्जैन के अलावा भोपाल के मंदिरों, पटना, कोलकाता और लखनऊ में भी अमिताभ के चाहने वाले उनकी सलामती के लिए दुआ कर रहे हैं.
Madhya Pradesh: Special prayers being offered for the good health of Amitabh Bachchan & Abhishek Bachchan at a temple in Ujjain.
Actor Amitabh Bachchan & son Abhishek Bachchan tested #COVID19 positive & both admitted to a hospital. pic.twitter.com/sx12Am8InA
— ANI (@ANI) July 12, 2020
देशभर के अलग-अलग मंदिरों में अमिताभ और अभिषेक के लिए दुआ मांगी जा रही है.
बच्चन परिवार तक पहुंचा कोरोना
अमिताभ बच्चन- पॉजिटिव
अभिषेक बच्चन- पॉजिटिव
जया बच्चन- निगेटिव
ऐश्वर्या राय बच्चन- पॉजिटिव
आराध्या- पॉजिटिव
अमिताभ बच्चन पर 5 बड़ी खबर
1. कोरोना पॉजिटिव अमिताभ बच्चन की सेहत ठीक
2. अमिताभ और अभिषेक नानावती अस्पताल में भर्ती
3. जया बच्चन की दूसरी रिपोर्ट भी निगेटिव
4. ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या की दूसरी रिपोर्ट निगेटिव
5. अमिताभ का घर 'जलसा' कंटेनमेंट जोन घोषित
जहां एक ओर बच्चन परिवार तक कोरोना पहुंच चुका है वहीं दूसरी ओर अनुमप खेर के परिवार में भी कोरोना पहुंच चुका है. अनुपम खेर की मां, भाई, भाभी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. मां को कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
Amitabh Bachchan जी का अस्पताल से अपने फैंस के लिए संदेश.. सफेद कोट में मौजूद डॉक्टरों को बताया साक्षात भगवान का रूप, #AmitabhBachchan #amitabh #BigB #अमिताभबच्चनकोरोना #अमिताभ_बच्चन_कोरोना #अमिताभ_बच्चन
Posted by आयुष पत्रकार on Saturday, 11 July 2020
अमिताभ बच्चन ने अस्पताल में एडमिट होने के बाद अपने चाहने वालों के लिए एक वीडियो के माध्यम से संदेश भी जारी किया और सफेद कोट में डॉक्टरों को साक्षात भगवान का रूप बताया.
इसे भी पढ़ें: फिलहाल बिल्कुल ठीक हैं बिग बी, बढ़ती उम्र के कारण चिंतित हैं प्रशंसक
इसे भी पढ़ें: मैं सुशांत सिंह राजपूत, मैं आत्महत्या कर ही नहीं सकता..!