मुबंई: फिल्म 'द हीरो' से बॉलीवुड में कदम रखने वाली अदाकारा प्रियंका चोपड़ा ने एक बार नहीं कई बार देश का नाम अंतरराष्ट्रीय मंच पर ऊंचा किया है. फिल्म अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा को UNICEF ने 'डैनी काये मानवतावादी पुरस्कार' से सम्मानित किया है. इस बात की जानकारी UNICEF ने ट्वीट कर के दी. डैनी काये अवॉर्ड को न्यूयॉर्क का सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड माना जाता है. यह अवॉर्ड उस व्यक्ति को दिया जाता है जो मानवता की भलाई के लिए काम करते हैं. उन्हीं लोगों के काम की सराहना के तौर पर यह अवॉर्ड दिया जाता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


प्रियंका ने इस बात की खुशी जाहिर की और ट्वीट किया कि वह अथक प्रयासों और काम के प्रति पूर्ण रूप से समर्पित हैं, जो भी लोग #UNICEF के लिए काम कर रहे हैं. साथ ही UNICEF में उन्हें जोड़ने और इस यात्रा का हिस्सा बनाने की अनुमति देने के लिए शुक्रिया किया. UNICEF की सद्भावना दूत के रूप में सेवा करने को अपने जीवन का सौभाग्य बताया.


मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या ने किया देश का नाम रोशन, लिंक पर क्लिक कर जाने पूरी खबर.



बता दें कि मंगलवार 3 दिसंबर को इस अवॉर्ड से नवाजा गया और इस अवॉर्ड की घोषणा जून में संयुक्त राष्ट्र बाल कोष की ओर से पुरस्कार विजेता के तौर पर प्रियंका के नाम की घोषणा की जा चुकी थी.



प्रियंका ने समाज सेवा करने को विकल्प नहीं बताया बल्कि समाज सेवा को जीवन का एक माध्यम बताया. फैशन डिजाइनर डायने वॉन फुरस्टनबर्ग के हाथो प्रियंका को इस अवॉर्ड से नवाजा गया. 


 


कब जुड़ी प्रियंका UNICEF से
2006 में प्रियंका ने जब अपने करियर की शुरुआत की थी लगभग उसी समय वह UNICEF से जुड़ी. साल 2010 और 2016 में प्रियंका को बाल अधिकार के लिए राष्ट्रीय व वैश्वकिक UNICEF गुडविल अंबेसडर नियुक्त किया गया था.



इस संस्था से जुड़कर प्रियंका महिलाओं के अधिकारों, शिक्षा, पर्यावरण और स्वास्थ के कामों से जुड़ी हुई हैं. साथ ही लैंगिक समानता के बारे में हमेशा बात करती हुई दिखती हैं.


फिल्म तानाजी को मिल रहा दर्शकों का तड़का रिस्पोंस, लिंक पर क्लिक कर जाने फिल्म की पूरी कहानी.


क्या है डैनी काये अवॉर्ड



इस अवॉर्ड का नाम अमेरिका के प्रसिद्ध अभिनेता और समाज सेवक डैनी काये के नाम पर रखा गया. डैनी UNICEF के पहले सद्भावना दूत थे.