रोहित शर्मा, विनेश फोगाट समेत इन दो खिलाड़ियों को खेल रत्न से किया जाएगा सम्मानित

खेल रत्न के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब एक साथ चार खिलाड़ियों को इस अवॉर्ड से सम्मानित किया जा रहा है. सम्मानित किए जाने वाले खिलाड़ियों में क्रिकेटर रोहित शर्मा, रेसलर विनेश फोगाट, टेबल टेनिस स्टार मणिका बत्रा और पैरालिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट मरियप्पन थांगावेलु शामिल है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 18, 2020, 05:10 PM IST
    • रेसलर विनेश फोगाट, टेबल टेनिस स्टार मणिका बत्रा और पैरालिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट मरियप्पन थांगावेलु शामिल
    • इतिहास में पहली बार एक साथ चार खिलाड़ियों को खेल रत्न
 रोहित शर्मा, विनेश फोगाट समेत इन दो खिलाड़ियों को खेल रत्न से किया जाएगा सम्मानित

नई दिल्ली: हर साल दिए जाने वाले राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से जुड़े चार खिलाड़ियों के नामों की घोषणा की जा चुकी है. इन खिलाड़ियों भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा, रेसलर विनेश फोगाट, टेबल टेनिस स्टार मणिका बत्रा और पैरालिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट मरियप्पन थांगावेलु शामिल है.

बता दें कि नेशनल स्पोट्स अवॉर्ड के चयन समिति से इन नामों पर मंजूरी दी जा चुकी है. अब केंद्रीय खेल मंत्रालय से इनके नामों पर औपचारिक तौर पर मुहर लगाई जाएगी. जिसके बाद इन सभी खिलाड़ियों को राष्ट्रपति के हाथों खेल रत्न पुरस्कार से नवाजा जाएगा.

तुर्की की फर्स्ट लेडी से आमिर की मुलाकात पर सोशल मीडिया पर विरोध जारी.

देश के सर्वोच्च खेल सम्मान के इतिहार में पहली बार ऐसा होगा जब एक साथ चार खिलाड़ियों को इस अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा. रोहित शर्मा इस सम्मान को प्राप्त करने वाले चौथे भारतीय क्रिकेटर होंगे. इससे पहले यह अवॉर्ड सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी और विराट कोहली को दिया जा चुका है. वहीं पेरालंपिक गोल्ड मेडलिस्ट मरियप्पन थांगावेलु को पद्म श्री और अर्जुन अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है.

ट्रेंडिंग न्यूज़