नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 1,649 नए मामले सामने आए हैं, जोकि 30 मार्च के बाद एक दिन में संक्रमण के सबसे कम मामले हैं. इस दौरान 189 मरीजों की मौत हो गयी.
दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को एक बुलेटिन जारी कर इस बात की जानकारी दी.
लगातार दूसरे दिन 200 से कम मौतें
राजधानी में कोरोना संक्रमण की दर में भी लगातार गिरावट देखी जा रही है, जोकि अब घटकर 2.42 प्रतिशत हो गयी है.
इस बीच, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लॉकडाउन को एक और सप्ताह के लिए बढ़ाने की घोषणा की है.
यह लगातार दूसरा दिन है जब दिल्ली में कोविड-19 के कारण जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 200 से कम रही है.
राजधानी में एक अप्रैल के बाद यह पहली बार है, जब संक्रमण के नए मामलों की संख्या दो हजार से कम रही है. एक अप्रैल को संक्रमण के 2,790 नए मामले सामने आए थे.
यह भी पढ़िएः दिल्ली में फिर एक हफ्ते के लिए बढ़ा Lockdown, 31 मई तक रहेगी पाबंदी
शनिवार को आए थे 2260 मामले
इससे पहले दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के 2,260 नए मामले सामने आए थे जबकि 182 मरीजों की मौत हुई थी. शुक्रवार को नए मामलों की संख्या 3,009 रही थी, बृहस्पतिवार को 3,231 और बुधवार को 3,846 नए मामले सामने आए थे.
दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर में भी लगातार गिरावट देखी जा रही है. बुधवार को संक्रमण दर 5.8 प्रतिशत, बृहस्पतिवार को 5.5 प्रतिशत, शुक्रवार को 4.76 प्रतिशत और शनिवार को यह 3.6 प्रतिशत थी.
इसके अलावा इस महामारी से एक दिन में जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या में भी कमी आ रही है. दिल्ली में बुधवार को कोविड-19 के 235 मरीजों की मौत हुई थी, बृहस्पतिवार को 232, शुक्रवार को 252 और शनिवार को 182 मरीजों ने दम तोड़ा था.
31 मई तक के लिए बढ़ाया लॉकडाउन
दिल्ली में कोविड-19 से अब तक 23,202 लोगों की मौत हो चुकी है.
केजरीवाल ने ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में दिल्ली में एक और सप्ताह के लिए लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा करते हुए कहा कि यदि कोविड-19 के मामलों में इसी तरह से कमी जारी रहती है तो 31 मई से चरणबद्ध तरीके से लॉकडाउन को खोलने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
मुख्यमंत्री ने बताया कि पिछले 24 घंटे में दिल्ली में करीब 1,600 और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए तथा संक्रमण दर गिरकर 2.5 फीसदी रह गई.
केजरीवाल ने कहा, ‘‘मैंने कई लोगों से सलाह-मशविरा किया और आम राय एक और हफ्ते के लिए लॉकडाउन बढ़ाने के पक्ष में थी. इसलिए दिल्ली सरकार ने फैसला किया है कि लॉकडाउन 31 मई की सुबह पांच बजे तक के लिए बढ़ाया जाएगा.’’
13.6 लाख मरीज हुए ठीक
दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान 68,043 नमूनों की कोविड-19 जांच की गयी, जिसमें से 46,745 नमूनों की आरटी-पीसीआर जांच की गयी. कोविड-19 के नए मामले सामने आने के बाद दिल्ली में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,16,868 हो गयी है. अब तक 13.6 लाख मरीज संक्रमण से ठीक हो चुके हैं.
राजधानी में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी घटकर 27,610 हो गयी है. इससे एक दिन पहले यह 31,308 थी.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.