नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के बारामूला में आतंकियों की नापाक करतूत सामने आ गई है. आतंकियों ने पुलिस-CRPF टीम परआतंकी हमला किया, इस आतंकी हमले में सुरक्षाबल के 3 जवानों ने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी.


जम्मू-कश्मीर के बारामूला में आतंकी हमला


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. बारामूला में पुलिस-CRPF टीम पर आतंकियों का हमला
2. बारामूला आतंकी हमले में सुरक्षाबल के 3 जवानों को वीरगति
3. CRPF के 2 और जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक जवान बलिदान
4. आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन जारी
5. जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में IED ब्लास्ट की साजिश नाकाम


आपको बता दें इस हमले में CRPF के 2 जवान और जम्मू-कश्मीर पुलिस का 1 जवान हमले में वीरगति को प्राप्त हुए हैं. आतंकियों की तलाश में इलाके को सील किया, सर्च ऑपरेशन जारी है.


2 जिलों में 4G मोबाइल इंटरनेट का ट्रायल


कश्मीर में आतंकवाद को विकास से जवाब मिला है. जहां, एक तरफ बारामूला में आतंकी हमला हुआ, जिसमें सुरक्षाबलों के 3 जवान वीरगति को प्राप्त हुए, तो वहीं दूसरी तरफ अब विकास की '4G स्पीड' शुरू हो गई है. घाटी के दो जिलों में 4G इंटरनेट का ट्रायल हुआ.


कश्मीर में अब विकास की '4G स्पीड'


  • जम्मू-कश्मीर के दो जिलों में 4G इंटरनेट का ट्रायल शुरू

  • गांदरबल, उधमपुर में ट्रायल पर 4G इंटरनेट सर्विस शुरू

  • 8 सितंबर तक दोनों जिले में 4G इंटरनेट सेवा जारी रहेगी

  • 370 हटने के एक साल बाद कश्मीर में हाई स्पीड इंटरनेट सेवा


नये जम्मू-कश्मीर की विकास यात्रा को अब मिली 4G की रफ्तार मिल गई है. 2 ज़िलों में 4G मोबाइल इंटरनेट का ट्रायल शुरू किया गया. गांदरबल और उधमपुर में ट्रायल के तौर पर 4G मोबाइल इंटरनेट सर्विस शुरू कर दी गई है.


आतंकियों की बेलगाम होती करतूत पर देश की सेना लगातार शिकंजा कस रही है. एक के बार एक सभी बड़े आतंकियों का लगातार खात्मा हो रहा है. इस बीच आतंकियों ने एक बार फिर अपनी कब्र खुद खोद ली है, इस नापाक करतूत का अंजाम उन्हें जरूर भुगतना होगा.


इसे भी पढ़ें: अब कश्मीर में मिलेगा हाई स्पीड मोबाइल डेटा, अभी दो जिलों से होगी शुरुआत



इसे भी पढ़ें: 5 महीने बाद सजा माता वैष्णो का दरबार, यात्रा के नियमों में क्या क्या बदला? जानिए