श्रीनगरः आखिर कश्मीर में हाई स्पीड मोबाइल डेटा का शुरुआत हो ही गई. जम्मू कश्मीर सरकार रविवार देर रात बड़ा फैसला लिया है. जम्मू-कश्मीर में कई महीनों (लगभग 1 साल) से हाई स्पीड डेटा को बंद रखा गया था. स्थिति सामान्य होने के साथ-साथ विकास और जरूरी पहलुओं पर ध्यान दिया जा रहा है.
सिर्फ दो जिलों में सेवा बहाल
रविवार रात को राज्य सरकार की ओर से कहा गया कि रविवार रात 9 बजे से 8 सितंबर तक पोस्टपेड सेवाओं (Postpaid services) के लिए परीक्षण के आधार पर गांदरबल और उधमपुर में हाई स्पीड मोबाइल डेटा सेवाओं को बहाल किया जाएगा.
हालांकि सीमित समय के लिए यह सेवा सिर्फ दो जिलों में ही शुरू की जाएगी.
गांदरबल और उधमपुर में हाई स्पीड मोबाइल डेटा सर्विसेज को आज रात 9 बजे से 8 सितंबर तक पोस्टपेड सेवाओं के लिए ट्रायल के आधार पर बहाल किया जाएगा। जबकि बाकी जिलों में इंटरनेट स्पीड केवल 2G तक ही सीमित रहेगी : जम्मू-कश्मीर सरकार
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 16, 2020
अन्य जिलों में 2जी स्पीड ही रहेगी
सरकार की ओर से कहा गया कि, इन दो जिलों के अलावा बाकी जिलों में, इंटरनेट की गति केवल 2जी (2G) तक ही सीमित रहेगी. वहीं कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने रविवार को कहा कि केंद्र जम्मू कश्मीर के 20 जिलों में लोक शिकायत पोर्टल स्थापित करने में केंद्र शासित प्रदेश की मदद करेगा जिससे शासन संबंधी शिकायतों का समय से समाधान सुनिश्चित किया जा सके.
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने केंद्र शासित प्रदेश में ऑनलाइन लोक शिकायत निवारण पोर्टल के विस्तार के अगले चरण की योजना को लेकर टेलीफोन पर चर्चा की. सिन्हा सुशासन की पहल को मजबूत बनाने के लिए कदम उठा रहे हैं.
पं. बंगाल में घमासानः राज्यपाल का आरोप, सर्विलांस पर राजभवन, सीएम पर साधा निशाना
बिहार चुनाव से पहले राजद में हलचल, तीन विधायक पार्टी से निष्कासित