समीर वानखेड़े के खिलाफ हो सकती है बड़ी कार्रवाई, ड्रग्स केस में आर्यन खान को मिली क्लीन चिट

केंद्र ने वित्त मंत्रालय से एनसीबी के पूर्व अधिकारी समीर वानखेड़े के खिलाफ क्रूज जहाज से नशीले पदार्थों की बरामदगी मामले की कथित तौर पर लचर जांच करने को लेकर कार्रवाई करने को कहा है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 27, 2022, 06:10 PM IST
  • समीर वानखेड़े के खिलाफ हो सकती है कार्रवाई
  • क्रूज ड्रग्स केस में आर्यन खान को मिली क्लीन चिट
समीर वानखेड़े के खिलाफ हो सकती है बड़ी कार्रवाई, ड्रग्स केस में आर्यन खान को मिली क्लीन चिट

नई दिल्लीः केंद्र सरकार ने वित्त मंत्रालय से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानि एनसीबी के पूर्व अधिकारी समीर वानखेड़े के खिलाफ क्रूज जहाज से नशीले पदार्थों की बरामदगी मामले की कथित तौर पर लचर जांच करने को लेकर कार्रवाई करने को कहा है. इस बात की जानकारी आधिकारिक सूत्रों ने दी. इस मामले में पिछले साल फिल्म अभिनेता शाहरूख खान के बेटे आर्यन की भी गिरफ्तारी हुई थी.

एनसीबी ने दी क्लीन चिट

उन्होंने कहा कि कथित तौर पर फर्जी जाति प्रमाण-पत्र देने के मामले में भी वानखेड़े के खिलाफ उचित कार्रवाई की जा रही है. अक्टूबर 2021 में क्रूज जहाज से मादक द्रव्य की बरामदगी मामले में शुक्रवार को आर्यन खान को एनसीबी ने क्लीन चिट दे दी.

वानखेड़े भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी हैं और उनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए वित्त मंत्रालय नोडल प्राधिकरण है. सूत्रों ने कहा कि सरकार ने सक्षम प्राधिकारी से क्रूज जहाज से मादक द्रव्य की बरामदगी मामले में कथित लचर जांच के लिए वानखेड़े के खिलाफ उचित कार्रवाई करने को कहा है.

पिछले साल अक्टूबर में हुई थी गिरफ्तारी

ड्रग्स केस में एनसीबी ने अपनी चार्जशीट में लिखा है कि आर्यन के खिलाफ सबूत नहीं मिला. जिसके बाद उनका नाम चार्जशिट में नहीं दाखिल किया गया. बता दें कि आर्यन खान इस वक्त जमानत पर हैं. पिछले साल 2 अक्टूबर को NCB इस मामले में गिरफ्तार किया गया था. वो 26 दिन जेल में रहे थे.

साल 2021 के अक्टूबर महीने के पहले हफ्ते में आर्यन की गिरफ्तारी हुई थी और अब 27 मई 2022 को आर्यन खान को क्लीन चिट मिल गई.

ये भी पढ़ें- लद्दाख में सेना के सात जवानों की मौत, 26 सैनिकों को ले जा रही बस नदी में गिरी

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़