ड्रग्स केस में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को क्लीन चिट, नहीं मिला कोई भी सबूत

ड्रग्स केस में आर्यन खान को क्लीन चिट मिल गई है. NCB की चार्जशीट में आर्यन खान का नाम नहीं शामिल है. 6 दूसरे आरोपियों के खिलाफ भी सबूत नहीं मिले.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 27, 2022, 02:19 PM IST
  • ड्रग्स केस में आर्यन खान को क्लीन चिट
  • आरोपपत्र में शाहरुख के बेटे का नाम नहीं
ड्रग्स केस में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को क्लीन चिट, नहीं मिला कोई भी सबूत

नई दिल्ली: ड्रग्स केस में एक्टर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को NCB ने क्लीन चिट दे दी है. NCB ने अपनी चार्जशीट में लिखा है कि आर्यन के खिलाफ सबूत नहीं मिला. यानी NCB को आर्यन खान के ड्रग्स लेने का सबूत नहीं मिला.

NCB ने आर्यन खान को दी क्लीन चिट

आर्यन खान इस वक्त जमानत पर हैं. पिछले साल 2 अक्टूबर को NCB इस मामले में गिरफ्तार किया गया था. वो 26 दिन जेल में रहे थे. वर्ष 2021 के अक्टूबर माह के पहले हफ्ते में आर्यन की गिरफ्तारी हुई थी और अब 27 मई 2022 को आर्यन खान को क्लीन चिट मिल गई.

ड्रग्स केस में आर्यन को क्लीन चिट

NCB की चार्जशीट में आर्यन का नाम नहीं है. आर्यन के खिलाफ सबूत नहीं मिले. आर्यन के ड्रग्स लेने के सबूत नहीं. चार्जशीट में आर्यन और मोहक के नाम नहीं हैं. 20 आरोपियों को NCB ने गिरफ्तार किया था. अन्य आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है.

एनसीबी के डीडीजी ने साझा की जानकारी

क्रूज ड्रग बस्ट केस में एनसीबी के डीडीजी (संचालन) संजय कुमार सिंह के एक बयान में कहा गया है कि आर्यन और मोहक को छोड़कर सभी आरोपी व्यक्ति नशीले पदार्थों के कब्जे में पाए गए.

एनसीबी डीडीजी (ऑपरेशंस) संजय कुमार सिंह ने कहा कि '14 लोगों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है. बाकी छह लोगों के खिलाफ सबूतों के अभाव में शिकायत दर्ज नहीं की जा रही है.'

क्या थी आर्यन के गिरफ्तारी की वजह?

3 अक्टूबर 2021 को एनसीबी ने अपने गिरफ्तारी नोट में कहा था कि 'आर्यन खान को अन्य ज्ञात और अज्ञात व्यक्तियों के साथ नशे की खपत, बिक्री और खरीद में शामिल (ड्रग्स) के लिए नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया. उसके पास से 13 ग्राम कोकीन, 5 ग्राम एमडी, 21 ग्राम चरस और एमडीएमए की 22 गोलियां जब्त करने के सिलसिले में गिरफ्तारी की गई, ड्रग्स की कीमत कुल 1,33,000 रुपये आंकी गई.'

हालांकि अब आर्यन खान पर लगे सारे आरोप निराधार साबित हो गए. ऐसे में उन्हें एनसीबी ने क्लीन चिट दे दी है. कहीं न कहीं शाहरुख खान और उनके परिवार के लिए बड़ी राहत है.

इसे भी पढ़ें- ज्ञानवापी विवाद के बीच जुमे के नमाज पर क्यों बढ़ी चिंता? जानिए क्या है माजरा

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़