केदारनाथ के बाद अब खुलने वाले हैं बद्रीनाथ धाम के कपाट, जानिए तारीख और समय

चारधाम की यात्रा के लिए पहुंचे भक्तों के लिए खुशखबरी है. बाबा केदारनाथ के बाद अब आठ मई सुबह 6.15 मिनट पर बद्रीनाथ धाम के कपाट खुल जाएंगे.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 7, 2022, 12:44 PM IST
  • खुलने वाले हैं बाबा बद्रीनाथ के कपाट
  • आज बद्रीनाथ धाम पहुंचेंगी डोली
केदारनाथ के बाद अब खुलने वाले हैं बद्रीनाथ धाम के कपाट, जानिए तारीख और समय

नई दिल्ली: बद्रीनाथ धाम के कपाट खोलने के क्रम में आदि शंकराचार्य की गद्दी व भगवान विष्णु के वाहन गरुड़जी की मूर्ति तेल कलश (गाडूघड़ा) यात्रा के साथ जोशीमठ स्थित नृसिंह मंदिर से अपने अगले पड़ाव योग-ध्यान बदरी मंदिर पांडुकेश्वर पहुंच गई. आठ मई को सुबह 6:15 बजे बद्रीनाथ धाम के कपाट खोले जाएंगे.

कब खोले जाएंगे बद्रीनाथ धाम के कपाट?

इससे पूर्व, बद्रीनाथ धाम के मुख्य पुजारी रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी ने धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल व वेदपाठियों की मौजूदगी में गणेश, नृसिंह व शंकराचार्य की गद्दी पूजन किया. इसके बाद तेल कलश यात्रा ने पांडुकेश्वर के लिए प्रस्थान किया. पांडुकेश्वर से तेल कलश यात्रा के साथ भगवान बदरी विशाल के प्रतिनिधि उद्धवजी व देवताओं के खजांची कुबेरजी की डोली भी आज बद्रीनाथ धाम पहुंचेंगी. आठ मई को सुबह 6:15 बजे बद्रीनाथ धाम के कपाट खोले जाएंगे.

पांडुकेश्वर के लिए प्रस्थान हुई तेल कलश यात्रा

जोशीमठ में पूजा-अर्चना के बाद श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के खजांची भूपेंद्र रावत के नेतृत्व में भगवान बदरी विशाल का खजाना शुक्रवार देर शाम बद्रीनाथ धाम पहुंचा था. परंपरा के अनुसार खजाने के साथ भगवान नारायण के वाहन गरुडजी की मूर्ति भी खजाने के साथ बद्रीनाथ जाती है. आठ मई को मंदिर के कपाट खुलने से पहले भगवान के खजाने की पूजा-अर्चना होगी.

इसे भी पढ़ें- श्रद्धालुओं के लिए खुल गए बाबा केदारनाथ के कपाट, यात्रा के लिए करना होगा ये जरूरी काम

बता दें, बाबा केदारनाथ के दर्शन के लिए भक्तों का इंतजार शुक्रवार को ही खत्म हो गया, जब सुबह साढ़े 6 बजे बाबा केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए. कपाट खुलते ही देश और विदेश से आए श्रद्धालु बाबा भोलेनाथ के दर्शन कर रहे हैं. हर तरफ हर-हर महादेव गूंज रहा है.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़