नई दिल्लीः देश में एक ओर कोरोना के मामले तेजी से घट रहे हैं तो दूसरी ओर एक और राहत देने वाली खबर सामने आई है. दरअसल, एक सर्वे में पता चला है कि कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर का बच्चों पर ज्यादा असर नहीं होगा. ये दावा विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) और ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) ने अपने सीरो सर्वे में किया है. बता दें कि कई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा था की तीसरी लहर का खतरा बच्चों पर होगा. लेकिन एम्स की ये रिपोर्ट राहत देने वाली है.
बच्चे ज्यादा सेफ
सर्वे के मुताबिक बालिगों के मुकाबले बच्चों में सीरो पॉजिटिविटी रेट काफी ज्यादा है. यानी कि बच्चों में संक्रमण का असर और लोगों के मुकाबले कम होता है. पांच राज्यों में किए गए इस सर्वे में कुल 10 हजार का सैंपल साइज था, इसमें 4500 लोगों के मिडटर्म एनालिसिस का परिणाम जारी किया गया है. इन 4500 लोगों का संबंध चार राज्यों से हैं. बाकी परिणाम अगले दो से तीन महीनों में आने की उम्मीद है.. सर्वे 15 मार्च से 15 जून के बीच का है.
रिसर्च में क्या आया सामने
सर्वे की अगुवाई करने वाले नई दिल्ली स्थित एम्स में कम्युनिटी मेडिसिन के प्रोफेसर पुनीत मिश्रा ने कहा, "दक्षिणी दिल्ली के शरणार्थी कॉलोनियों में काफी घनी आबादी है, जहां सीरोप्रिवैलेंस ( सामान्य जनसंख्या में कोरोना एंटीबॉडी का विकसित होना) (74.7) पाया गया. ये आंकड़ा अब तक हुए किसी भी सीरो सर्वे में सबसे ज्यादा है. सर्वे में कहा गया है कि दूसरी लहर से काफी पहले भी दक्षिणी दिल्ली में रहने वाले 18 साल से छोटे बच्चों में सीरोप्रिवैलेंस (73.9 फीसदी था). डॉ. मिश्रा ने कहा ऐसे में संभावना है कि तीसरी लहर के खिलाफ ये सीरोप्रिवैलेंस कवच बन जाएगा.
ये भी पढ़ेंः नहीं सामने आ रहा Corona से अनाथ हुए बच्चों का सही आंकड़ा, कैसे मिलेगा योजनाओं का लाभ ?
इन 5 जगहों से लिए गए सैंपल
ये सर्वे 5 स्थानों पर किया गया, जिसमें राजधानी दिल्ली के शहरी और ग्रामीण इलाके शामिल थे. इसके अलावा यूपी के गोरखपुर का ग्रामीण इलाका भी शामिल किया गया, जहां कोरोना के ज्यादा मामले सामने आए थे. यहां भी बच्चों में खतरा देखने को नहीं मिला. इसके अलावा उड़ीसा के भुवनेश्वर का ग्रामीण इलाका और अगरतला का ग्रामीण इलाका भी इस रिसर्च का हिस्सा रहा. इस रिसर्च में 2 से लेकर 18 साल तक के बच्चों को शामिल किया गया.
ये भी पढ़ेंः Twitter की डिजिटल तानाशाही: ब्लूटिक वाली Fake News फैक्ट्री का बॉस कौन?
लगातार कम हो रहे हैं केस
देश में लगातार कोरोना के मामले कम होते जा रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक गुरुवार को देश में 67,208 नए COVID-19 के केस सामने आए हैं. वहीं इस दौरान कोरोना संक्रमण की चपेट में आए 2,330 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. पिछले कई दिनों से देश में एक लाख से कम नए मरीज सामने आ रहे हैं.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.