Air Pollution: देश के 72 फीसदी शहरों की हवा जहरीली, 12 जगहों पर AQI 300 पार

Air Pollution: दिल्ली में फैल रही जहरीली हवा लोगों को गंभीर रूप से बीमार करने के लिए काफी है. वहीं हवा की गति कम होने पर आसमान में धुंध की मोटी परत भी बिछी रही. CPCB के अनुसार सोमवार तक एयर क्वालिटी में सुधार की कोई उम्मीद नहीं है.   

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 9, 2024, 07:48 AM IST
  • दिल्ली की हवा हुई जहरीली
  • इन शहरों में फैला प्रदूषण
Air Pollution: देश के 72 फीसदी शहरों की हवा जहरीली, 12 जगहों पर AQI 300 पार

नई दिल्ली: Air Pollution: राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई इलाकों की हवा बेहद खराब हो चुकी है. शुक्रवार ( 8 नवंबर 2024) को उत्तर प्रदेश के 12 इलाकों के साथ ही दिल्ली, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में वायु गुणवत्ता सूचकांक ( AQI) 300 के पार दर्ज किया गया था. 

दिल्ली में फैल रही जहरीली हवा 
बता दें कि दिल्ली में 38 निगरानी केंद्रो मे से 18 में AQI 400 से ज्यादा रहा, जो गंभीर श्रेणी में आता है. यानी दिल्ली में फैल रही जहरीली हवा लोगों को गंभीर रूप से बीमार करने के लिए काफी है. वहीं हवा की गति कम होने पर आसमान में धुंध की मोटी परत भी बिछी रही. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार सोमवार (12 नवंबर 2024)  तक एयर क्वालिटी में सुधार की कोई उम्मीद नहीं है. 

इन शहरों में बढ़ा प्रदूषण 
CPCB के आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान AQI 25 अंक बढ़कर 380 पहुंच गया. वहीं हिमाचल के बद्दी में AQI 327 रहा,  चंडीगढ़ में 310, गाजियाबाद में 315 और गुरुग्राम में 302 AQI रहा. हरियाणा के बहादुरगढ़ में सबसे ज्यादा यानी 392 AQI दर्ज किया गया. नोएडा में 278, फरीदाबाद में 257 और ग्रेटर नोएडा में 288 AQI दर्ज किया गया. दिल्ली के आनंग विहार में 414 और बवाना में 440 के साथ ही कई इलाकों में AQI 400 पार दर्ज किया गया. 

72 फीसदी शहरों की हवा जहरीली 
बता दें कि देश के सिर्फ 7 फीसदी से अधिक शहरों में वायु की गुणवत्ता बेहतर है. वहीं 21 प्रतिशत शहरों में एयर क्वालिटी संतोषजनक है, जबकि 72 प्रतिशत से अधिक शहरों में यह चिंताजनक है. CPCB के मुताबिक देश के 47 शहरों में एयर क्वालिटी बेहद खराब है, जिनमें भिवाड़ी, बुलंदशहर, चंडीगढ़, बागपत मेरठ, पंचकुला, अमृतसर, भिवानी और मेरठ भी शामिल है.  

यह भी पढ़िएः Phalodi Satta Bazar: राजस्थान के खींवसर में RLP जीतेगी या BJP, सट्टा बाजार ने की ये भविष्यवाणी!

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़