भारत चीन तनाव: वायुसेना प्रमुख ने सख्त शब्दों में दी ये चेतावनी

भारत और चीन के बीच में जारी तनाव  के मद्देनजर वायुसेना प्रमुख राकेश कुमार सिंह भदौरिया ने अहम टिप्पणी की है. उनके लद्दाख और लेह के एयरबेस का दौरा करने की खबर है.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 20, 2020, 10:34 AM IST
    • हैदराबाद में पासिंग आउट परेड को किया संबोधित
    • अचानक हमले का जवाब देने में भी सक्षम
    • भारत की रक्षा में कोई कमी नहीं आएगी- वायुसेना प्रमुख
भारत चीन तनाव: वायुसेना प्रमुख ने सख्त शब्दों में दी ये चेतावनी

श्रीनगर: भारत और चीन के बीच जारी तनातनी और चीन की उद्दंडता का करारा जवाब देने के भारतीय वायुसेना लद्दाख में मुस्तैद है. वायुसेना प्रमुख ने लेह एयरबेस का दौरा किया था. हैदराबाद में पासिंग आउट परेड में वायुसेना प्रमुख ने शिरकत की और जवानों को संबोधित किया. वायुसेना प्रमुख ने सख्त शब्दों में उन सभी देशों को चेतावनी दे दी है जो भारत की अखंडता और संप्रभुता पर चोट करने का दुस्साहस कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि भारत अपनी अखंडता और संप्रभुता का करारा जवाब देने में सक्षम है इसलिए कोई भी देश ऐसा करने की चेष्टा न करे. परसों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी लद्दाख में हुई हिंसक झड़प पर बोलते हुए कहा था कि कोई भी देश ये भ्रम न पालें कि भारत उकसाहट का जवाब नहीं देगा. प्रधानमंत्री और वायुसेना प्रमुख के बयान ये दर्शाते हैं कि आने वाले समय में चीन पर कोई बड़ी और निर्णायक कार्रवाई सम्भव है.

भारत की रक्षा में कोई कमी नहीं आएगी- वायुसेना प्रमुख

अपने संबोधन में वायुसेना प्रमुख ने स्पष्ट शब्दो में कहा कि भारत की रक्षा करने के लिए वायुसेना पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ लगी हुई है. आरकेएस भदौरिया ने कहा कि हम किसी भी कीमत पर अपनी संप्रभुता की रक्षा करेंगे. हमारे क्षेत्र में सुरक्षा परिदृश्य यह बताता है कि हमारे सशस्त्र बल हर समय तैयार और सतर्क रहते हैं. लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर छोटी सी सूचना पर हम हालात को संभालने के लिए तैयार हैं.

ये भी पढ़ें- एटा में निर्माणाधीन पुल से गिर गए चार गार्डर, चपेट में आए दो की मौत की पुष्टि

अचानक हमले का जवाब देने में भी सक्षम

वायुसेना प्रमुख ने कहा कि अगर कोई सीमा पर अचानक हमला भी कर देता है तो उसके लिये भी वायुसेना हर क्षण तैयार है. यह बहुत स्पष्ट होना चाहिए कि हम किसी भी आकस्मिकता का जवाब देने के लिए अच्छी तरह से तैयार और उपयुक्त रूप से तैनात हैं. मैं देश को विश्वास दिलाता हूं कि हम स्थिति से निपटने के लिए दृढ़ हैं और गलवान घाटी के बहादुरों के बलिदान को कभी व्यर्थ नहीं जाने देंगे.

हैदराबाद में पासिंग आउट परेड को किया संबोधित

हैदराबाद में वायुसेना की पासिंग आउट परेड में चीन के साथ हिंसक झड़प में शहीद हुए सेना के जवानों को श्रद्धांजलि दी गई. इस पासिंग आउट परेड के साथ ही भारतीय एयर फोर्स को 123 जाबांज मिले हैं जिनमें 19 महिला अफसर शामिल हैं. इस दौरान वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने पाउसिंग आउट परेड की सलामी ली. भारत और चीन के बीच इस वक्त तनाव की स्थिति बनी हुई है. किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए सेना से लेकर वायुसेना अलर्ट पर है. इस बीच बुधवार की देर रात को वायुसेना प्रमुख RKS भदौरिया ने लेह एयरबेस का दौरा किया था.

ट्रेंडिंग न्यूज़