एटाः शुक्रवार शाम उत्तर प्रदेश में भीषण हादसा सामने आया है. यहां एटा जिले में एक निर्माणाधीन पुल के गार्डर गिर पड़े. हादसे में अभी तक दो लोगों की मौत की जानकारी पुष्ट हुई है. कहा जा रहा है कि छह से अधिक लोग भारी पत्थरों के नीचे दब गए हैं. जानकारी के मुताबिक एटा में जिला मुख्यालय से करीब 10 किमी दूर हाईवे पर यह पुल बन रहा था, जहां हादसा हुआ है.
कई वाहन भी दब गए
गार्डर गिरने से निर्माण में लगी एक हाइड्रा मशीन और एक पिकप सहित चार वाहन भी दब गए. पिकप से ही दो शव निकाले गए हैं. हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए. तीन घायलों को निकाला गया है.
इनमें से दो को गंभीर हालत में आगरा रेफर कर दिया गया. गार्डरों का वजन काफी ज्यादा होने से लोग तुरंत राहत नहीं दे सके, उन्हें हटाने के लिए और मशीनें बुलाई गई हैं.
Etah: An under-constructed overbridge collapsed at NH-91, earlier today; 2 dead and many feared trapped. Police is at the spot. pic.twitter.com/HcVhTuvYUc
— ANI UP (@ANINewsUP) June 19, 2020
हाइड्रा के चालक ने कूदकर बचाई जान
जानकारी के मुताबिक गांव छछैना पर निर्माणाधीन हाईवे पर ओवरब्रिज बनाया जा रहा है. शुक्रवार की शाम पुल के पास हाइड्रा मशीन से सामान रखा जा रहा था कि अचानक चार गार्डर नीचे गिर गए. निकाले गए शवों की शिनाख्त करके उनके घरवालों को सूचना दे दी गई है.
हाइड्रा के चालक ने कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई, लेकिन पांव में चोट आने से वह जख्मी हो गया है.
भारतीय वायु सेना ने कहा, हैं तैयार हम !
गार्डर कैसे गिरा, जानकारी नहीं
हादसे के वक्त हुए शोर से लोग दहल गए औ मौके पर पहुंचे. पुलिस को भी सूचना दी गई जिसके बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी पहुंच गए. गार्डरों का वजन भारी होने के कारण इन्हें हटाने के लिए प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ी.
अभी यह सामने नहीं आया है कि पुल पर कितने लोग काम कर रहे थे? हाइड्रा चला रहे चालक ने बताया कि अचानक गार्डर गिर गए. इसमें तीन वाहन दबे हुए हैं. गार्डर कैसे गिर गए इसकी जानकारी अभी नहीं लग पाई है.
रेलवे पर वायरस अटैक, IB ने चेताया, कहा-ट्रेनों की टाइमिंग हैक करना है मंशा