एटा में निर्माणाधीन पुल से गिर गए चार गार्डर, चपेट में आए दो की मौत की पुष्टि

गांव छछैना पर निर्माणाधीन हाईवे पर ओवरब्रिज बनाया जा रहा है. शुक्रवार की शाम पुल के पास हाइड्रा मशीन से  सामान रखा जा रहा था कि अचानक चार गार्डर नीचे गिर गए. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 20, 2020, 12:10 AM IST
    • गार्डर गिरने से निर्माण में लगी एक हाइड्रा मशीन और एक पिकप सहित चार वाहन भी दब गए.
    • गांव छछैना पर निर्माणाधीन हाईवे पर ओवरब्रिज बनाया जा रहा है
एटा में निर्माणाधीन पुल से गिर गए चार गार्डर, चपेट में आए दो की मौत की पुष्टि

एटाः शुक्रवार शाम उत्तर प्रदेश में भीषण हादसा सामने आया है. यहां एटा जिले में एक निर्माणाधीन पुल के गार्डर गिर पड़े. हादसे में अभी तक दो लोगों की मौत की जानकारी पुष्ट हुई है. कहा जा रहा है कि छह से अधिक लोग भारी पत्थरों के नीचे दब गए हैं. जानकारी के मुताबिक एटा में जिला मुख्यालय से करीब 10 किमी दूर हाईवे पर यह पुल बन रहा था, जहां हादसा हुआ है. 

कई वाहन भी दब गए
गार्डर गिरने से निर्माण में लगी एक हाइड्रा मशीन और एक पिकप सहित चार वाहन भी दब गए.  पिकप से ही दो शव निकाले गए हैं. हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए. तीन घायलों को निकाला गया है.

इनमें से दो को  गंभीर हालत में आगरा रेफर कर दिया गया. गार्डरों का वजन काफी ज्यादा होने से लोग तुरंत राहत नहीं दे सके, उन्हें हटाने के लिए और मशीनें बुलाई  गई हैं. 

हाइड्रा के चालक ने कूदकर बचाई जान
जानकारी के मुताबिक गांव छछैना पर निर्माणाधीन हाईवे पर ओवरब्रिज बनाया जा रहा है. शुक्रवार की शाम पुल के पास हाइड्रा मशीन से  सामान रखा जा रहा था कि अचानक चार गार्डर नीचे गिर गए. निकाले गए शवों की शिनाख्त करके उनके घरवालों को सूचना दे दी गई है.

हाइड्रा के चालक ने कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई, लेकिन पांव में चोट आने से वह जख्मी हो गया है. 

भारतीय वायु सेना ने कहा, हैं तैयार हम !

गार्डर कैसे गिरा, जानकारी नहीं
हादसे के वक्त हुए शोर से लोग दहल गए औ मौके पर पहुंचे. पुलिस को भी सूचना दी गई जिसके बाद पुलिस और प्रशासन के  अधिकारी भी पहुंच गए. गार्डरों का वजन भारी होने के कारण इन्हें हटाने के लिए प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ी.

अभी यह सामने नहीं आया है कि पुल पर कितने लोग काम कर रहे थे?  हाइड्रा चला रहे चालक ने बताया कि अचानक गार्डर गिर गए. इसमें तीन वाहन दबे हुए हैं. गार्डर कैसे गिर गए इसकी जानकारी अभी नहीं लग पाई है. 

रेलवे पर वायरस अटैक, IB ने चेताया, कहा-ट्रेनों की टाइमिंग हैक करना है मंशा

ट्रेंडिंग न्यूज़