देशभर के 508 रेलवे स्टेशनों का होगा कायाकल्प, विपक्ष पर पीएम बोले- न तो खुद काम करेंगे और न ही दूसरों को करने देंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये देशभर के 508 रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्य की आधारशिला रखी. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने बताया कि इस पुनर्विकास परियोजना की लागत 24,470 करोड़ रुपये होगी और इसके तहत यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं प्रदान की जाएंगी. वहीं पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष का एक हिस्सा इस सिद्धांत पर अमल कर रहा है कि न तो खुद काम करेंगे और न ही दूसरों को करने देंगे.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 6, 2023, 01:07 PM IST
  • यूपी-राजस्थान के 55-55 स्टेशनों की सूरत बदलेगी
  • अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत होगा कायाकल्प
देशभर के 508 रेलवे स्टेशनों का होगा कायाकल्प, विपक्ष पर पीएम बोले- न तो खुद काम करेंगे और न ही दूसरों को करने देंगे

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये देशभर के 508 रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्य की आधारशिला रखी. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने बताया कि इस पुनर्विकास परियोजना की लागत 24,470 करोड़ रुपये होगी और इसके तहत यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं प्रदान की जाएंगी. वहीं पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष का एक हिस्सा इस सिद्धांत पर अमल कर रहा है कि न तो खुद काम करेंगे और न ही दूसरों को करने देंगे.

यूपी-राजस्थान के 55-55 स्टेशनों की सूरत बदलेगी
पीएमओ ने बताया कि प्रधानमंत्री ने जिन रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला रखी, उनमें उत्तर प्रदेश और राजस्थान के 55-55, बिहार के 49, महाराष्ट्र के 44, पश्चिम बंगाल के 37, मध्य प्रदेश के 34, असम के 32, ओडिशा के 25, पंजाब के 22, गुजरात एवं तेलंगाना के 21-21, झारखंड के 20, आंध्र प्रदेश तथा तमिलनाडु के 18-18, हरियाणा के 15 व कर्नाटक के 13 स्टेशन शामिल हैं. 

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत होगा कायाकल्प
इन स्टेशन भवनों का डिजाइन स्थानीय संस्कृति, विरासत और वास्तुकला से प्रेरित होगा. पीएमओ के मुताबिक, प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण के मद्देनजर 1,309 स्टेशन के पुनर्विकास के लिए 'अमृत भारत स्टेशन योजना' शुरू की गई है. उसने कहा कि 'अमृत भारत स्टेशन योजना' के तहत प्रधानमंत्री ने रविवार को 508 स्टेशन के पुनर्विकास कार्य की आधारशिला रखी. 

'रेल यात्रा को आनंददायक बनाना भी हमारा लक्ष्य'
वहीं पीएम मोदी ने कहा कि वैश्विक मंच पर भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी है, इसका कारण यह है कि जनता ने तीन दशक के बाद बहुमत की सरकार चुनी जिसने बड़े फैसले लिए. रेल यात्रा को न सिर्फ सुलभ, बल्कि आनंददायक बनाना भी हमारा लक्ष्य है. हर ‘अमृत भारत स्टेशन’ शहर की आधुनिक आकांक्षाओं और प्राचीन विरासत का प्रतीक बनेगा.

हम सकारात्मक राजनीति की ओर बढ़ रहे हैं: पीएम 
उन्होंने कहा कि आधुनिक संसद भवन का निर्माण किया गया है, लेकिन विपक्ष का एक वर्ग उसका भी विरोध कर रहा है. हम नकारात्मक राजनीति से ऊपर उठकर सकारात्मक राजनीति की ओर बढ़ रहे हैं, विकास को प्राथमिकता दे रहे हैं. भारत छोड़ो आंदोलन’ से प्रेरित होकर पूरा देश अब कह रहा है कि भ्रष्टाचार, वंशवाद, तुष्टिकरण-भारत छोड़ो. 

यह भी पढ़िएः Manipur: हिंसा के बाद सुरक्षाबल एक्शन में, भारी संख्या में गोला-बारूद बरामद, एक उग्रवादी को दबोचा

 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़