श्रद्धा वाकर की तरह दिल्ली में एक और मर्डर, शव के टुकड़े कर पहले फ्रिज में रखे, फिर ठिकाने लगाए

श्रद्धा वाकर हत्याकांड की तरह ही पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर में एक महिला की ओर से बेटे के साथ मिलकर अपने पति की कथित तौर पर हत्या कर शव के 10 टुकड़े करने का मामला सामने आया है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 28, 2022, 04:02 PM IST
  • पत्नी और बेटा गिरफ्तार
  • मई में की गई थी हत्या
श्रद्धा वाकर की तरह दिल्ली में एक और मर्डर, शव के टुकड़े कर पहले फ्रिज में रखे, फिर ठिकाने लगाए

नई दिल्लीः श्रद्धा वाकर हत्याकांड की तरह ही पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर में एक महिला की ओर से बेटे के साथ मिलकर अपने पति की कथित तौर पर हत्या कर शव के 10 टुकड़े करने का मामला सामने आया है. 

मई में की गई थी हत्या
पुलिस ने सोमवार को बताया कि इस मामले में आरोपी महिला तथा उसके बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि अंजन दास की 30 मई को हत्या की गई और शव के 10 टुकड़े किए गए तथा उन्हें एक फ्रिज में रखा गया. 

 

शव के टुकड़े कर ठिकाने लगाए थे
पांच जून को उसके शव के टुकड़े पूर्वी दिल्ली के कल्याणपुरी में रामलीला मैदान में एक बैग के अंदर मिले थे. पूनम और उसके बेटे दीपक ने एक-एक करके पूर्वी दिल्ली में अलग-अलग स्थानों पर इन टुकड़ों को तीन-चार दिनों में ठिकाने लगाया और खोपड़ी दफन कर दी. 

पुलिस के मुताबिक, दोनों ने पूछताछ के दौरान बताया कि उन्हें शक था कि दास की उसकी सौतेली बेटी तथा सौतेले बेटे की पत्नी पर बुरी नजर थी. 

पुलिस ने जब्त किया फ्रिज
पुलिस ने बताया कि उसके शव के टुकड़े रखने के लिए इस्तेमाल किए गए फ्रिज को जब्त कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि दास के शव के टुकड़े मिलने के बाद भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) और 201 (सबूत छिपाने तथा झूठी सूचना देने) के तहत पांडव नगर पुलिस थाने में एक मामला दर्ज किया गया है. 

श्रद्धा की भी की गई थी हत्या
उल्लेखनीय है कि पुलिस ने दिल्ली के महरौली में अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वाकर की गला घोटकर हत्या करने तथा उसके शव के 35 टुकड़े करके उसे करीब तीन हफ्तों तक 300 लीटर के फ्रिज में रखने के आरोप में 28 वर्षीय आफताब पूनावाला को 12 नवंबर को गिरफ्तार किया था.

यह भी पढ़िएः जनसंख्या नियंत्रण कानून न मानने पर खत्म हो वोटिंग का अधिकार, जानें किसने की मांग

 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

 

 

ट्रेंडिंग न्यूज़