Ayodhya: राम मंदिर निर्माण के लिए दान में मिल चुकी है इतनी धनराशि, ट्रस्ट की ओर से आया बड़ा बयान

राष्ट्रपति से लेकर आम आदमी तक दानदाताओं की सूची में शामिल है. इस बीच राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट (Ram Janmabhoomi Tirth Kshetra Trust) की ओर अहम जानकारी लोगों से साझा की गई है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jan 17, 2021, 09:30 PM IST
  • अब तक मन्दिर निर्माण के लिए आ चुका 100 करोड़ का दान
  • भव्य और दिव्य मन्दिर निर्माण में लगेंगे 39 महीने
  • नामचीन हस्तियों ने दिया मन्दिर के लिये दान
Ayodhya: राम मंदिर निर्माण के लिए दान में मिल चुकी है इतनी धनराशि, ट्रस्ट की ओर से आया बड़ा बयान

अयोध्या: अयोध्या में भगवान श्री राम के भव्य मंदिर (Ram Mandir) का निर्माण कार्य जोर शोर से चल रहा है. इसके लिए धन एकत्रित करने का काम भी जारी है. दुनियाभर से लोग भगवान राम के इस पवित्र मन्दिर निर्माण के लिए आर्थिक सहयोग कर रहे हैं. राष्ट्रपति से लेकर आम आदमी तक दानदाताओं की सूची में शामिल है. इस बीच राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट (Ram Janmabhoomi Tirth Kshetra Trust) की ओर अहम जानकारी लोगों से साझा की गई है.

अब तक मन्दिर निर्माण के लिए आ चुका 100 करोड़ का दान

आपको बता दें कि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को अब तक 100 करोड़ रुपये का दान मिला है.  ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने रविवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि दान को लेकर डाटा अभी मुख्यालयों तक नहीं पहुंचा है, लेकिन कार्यकर्ताओं से रिपोर्ट मिली है कि इस पवित्र कार्य के लिए 100 करोड़ रुपये जुटा लिए गए हैं.

क्लिक करें- 447 लोगों में दिखे Corona Vaccine के साइड इफेक्ट, 3 की हालत गंभीर

उल्लेखनीय है कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट ने 15 जनवरी से व्यापक जनसंपर्क अभियान शुरू किया है और  यह अभियान 27 फरवरी तक चलेगा.

भव्य और दिव्य मन्दिर निर्माण में लगेंगे 39 महीने

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से कहा गया है कि राम मंदिर निर्माण का कार्य प्रारंभ हो गया है और  करीब 39 महीने में निर्माण कार्य पूरा होगा.  ट्रस्ट का कहना है कि मंदिर का निर्माण भारत की प्राचीन व पारंपरिक निर्माण तकनीक के आधार पर किया जाएगा. सदियों से जिस रामलला के मंदिर का इंतजार हिन्दू कर रहे थे वो घड़ी अब निकट है.  

क्लिक करें- अक्षय कुमार ने अयोध्या भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए किया दान, देशवासियों से भी की अपील

ट्रस्ट के मुताबिक राम मंदिर को इस तरह से बनाया जाएगा, जिससे भूकंप, तूफान और अन्य प्राकृतिक आपदाओं का यह सामना कर सके.

नामचीन हस्तियों ने दिया मन्दिर के लिये दान

आपको बता दें कि राम मंदिर के लिए देश और दुनिया से लोग दान दे रहे हैं. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी दान दिया है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से चंदे के बारे में राय ने कहा कि इसमें कुछ गलत नहीं है और वह भारतीय हैं और भारत की आत्मा श्री राम हैं इसलिए हर सक्षम व्यक्ति इस महान कार्य में योगदान दे सकता है.

गौरतलब है कि राष्ट्रपति कोविंद ने राम मंदिर निर्माण के लिए 5,00,100 रुपये का दान दिया है. उनके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी अपनी श्रद्धानुसार दान दे चुके हैं.

देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=e... iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234

ट्रेंडिंग न्यूज़