'ईंट से ईंट बजा देंगे, बीजेपी नेताओं को चूड़ी-बिंदी पहनाएंगे...,' क्यों नाराज है बजरंग दल?

बजरंग दल के सह संयोजक अभिषेक राजा की गिरफ्तारी के विरोध में नाराज कार्यकर्ताओं ने पटना में बीजेपी प्रदेश कार्यालय का घेराव किया. गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने दोटूक पूछा कि सरकार स्पष्ट करे कि गौरक्षा करनी है या नहीं. अगर हमें जवाब नहीं मिला, तो हम सड़कों पर उतरेंगे.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 20, 2024, 05:05 PM IST
  • गौरक्षा करनी है या नहीं?
  • 'हिंदू विरोधी हो गई बीजेपी'
'ईंट से ईंट बजा देंगे, बीजेपी नेताओं को चूड़ी-बिंदी पहनाएंगे...,' क्यों नाराज है बजरंग दल?

नई दिल्लीः बजरंग दल के सह संयोजक अभिषेक राजा की गिरफ्तारी के विरोध में शुक्रवार को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पटना स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय का घेराव किया. पटना के पास फुलवारी शरीफ इलाके में गौरक्षा के लिए काम करने वाले अभिषेक राजा समेत बजरंग दल के कुछ कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है. अभिषेक राजा की रिहाई की मांग को लेकर बजरंग दल के कार्यकर्ता धरना दे रहे और नारे लगा रहे हैं.

गौरक्षा करनी है या नहीं?

एक प्रदर्शनकारी ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से कहा कि हमारे कुछ साथियों को गौरक्षा के आरोप में जेल में डाल दिया गया है. भाजपा सरकार गौरक्षा की बात करती है, वहीं दूसरी तरफ जब हमारे बजरंग दल के कार्यकर्ता गौरक्षा के लिए काम करते हैं, तो उन्हें जेल में डाल दिया जाता है. इसलिए हम उनकी नीति जानना चाहते हैं. हमारा उनसे सवाल है कि यह सरकार स्पष्ट करे कि गौरक्षा करनी है या नहीं. अगर हमें जवाब नहीं मिला, तो हम सड़कों पर उतरेंगे. हम इससे भी बड़ा आंदोलन करेंगे और सरकार की ईंट से ईंट बजा देंगे.

'हिंदू विरोधी हो गई बीजेपी'

एक अन्य प्रदर्शनकारी ने कहा कि अभिषेक राजा ने फुलवारी शरीफ में सौ से ज्यादा गायों को बचाया है. उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उनकी रिहाई के लिए हमने भाजपा कार्यालय का घेराव किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी हिंदू विरोधी हो गई है. 

वह कहते हैं कि हिंदुओं की सरकार है और गौ भक्तों को जेल में डाला जा रहा है. जिसने 100 गायों को बूचड़खाने ले जाने से बचाया, उसे जेल में डाल द‍िया गया. बीजेपी की सरकार हम लोगों की मनोबल तोड़ने का काम कर रही है. गौमाता हमारे आत्मसम्मान से जुड़ी हुई हैं. उन्होंने कहा हम लोग चूड़ी, बिंदी और साड़ी लेकर आए हुए हैं. इसे भाजपा के नेताओं को पहनाएंगे.

फुलवारी शरीफ की है घटना

बता दें कि तीन सितंबर को फुलवारी शरीफ में गौ तस्कर एक ट्रक में 46 गायों और उनके बछड़ों को भरकर ले जा रहे थे. इसमें कई गायों की मौत हो गई और कई घायल हो गईं. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने ट्रक को पकड़ लिया और घायल गायों का संगत आश्रम में इलाज करवाया. चार सितंबर को पुलिस ने 38 गायों को जब्त किया, लेकिन 8 गायों की मौत हो गई. इसको लेकर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं और गौ तस्करों के बीच झड़प भी हुई. इसमें 31 लोगों को हिरासत में लिया गया. (आईएएनएस)

यह भी पढ़िएः Tirupati Laddu Price: तिरुपति के मंदिर में बनते हैं 3 तरह के लड्डू, कीमत जान चौंक जाएंगे आप!

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़