नौ साल पहले पीएम मोदी ने बनाए थे रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड, ऐतिहासिक जीत को कुछ यूं किया याद

16 मई वही तारीख है जब आज से नौ साल पहले यानी 16 मई 2014 को हुई मतगणना में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तमाम कयासों को गलत साबित करते हुए भाजपा ने अकेले अपने दम पर 282 सांसदों के साथ लोकसभा में पूर्ण बहुमत हासिल किया था. साल 2014 के लोकसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत के साथ पहली बार प्रधानमंत्री बनने वाले मोदी ने उसी दिन एक साथ कई रिकॉर्ड भी बनाए थे. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 16, 2023, 01:37 PM IST
  • एनडीए ने पार किया था 330 सीटों का आंकड़ा
  • आज भारत विकसित बनने का कर रहा प्रयास
नौ साल पहले पीएम मोदी ने बनाए थे रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड, ऐतिहासिक जीत को कुछ यूं किया याद

नई दिल्ली: 16 मई वही तारीख है जब आज से नौ साल पहले यानी 16 मई 2014 को हुई मतगणना में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तमाम कयासों को गलत साबित करते हुए भाजपा ने अकेले अपने दम पर 282 सांसदों के साथ लोकसभा में पूर्ण बहुमत हासिल किया था. साल 2014 के लोकसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत के साथ पहली बार प्रधानमंत्री बनने वाले मोदी ने उसी दिन एक साथ कई रिकॉर्ड भी बनाए थे. 

एनडीए ने पार किया था 330 सीटों का आंकड़ा

आज से 9 साल पहले 16 मई 2014 को हुई मतगणना के नतीजे आने के बाद भाजपा को अपने इतिहास में पहली बार अकेले पूर्ण बहुमत प्राप्त हुआ था. भाजपा के खाते में 282 सीटें आई थी वहीं सहयोगी दलों के साथ मिलाकर एनडीए सांसदों का आंकड़ा 330 को भी पार कर गया था. भारत के चुनावी इतिहास में पहली बार कांग्रेस को इतनी बुरी पराजय का सामना करना पड़ा और उसके खाते में लोक सभा की सिर्फ 44 सीट ही आ पाई. 

भारत की जनता ने 30 वर्षों बाद देश पर शासन करने के लिए किसी दल को पूर्ण बहुमत दिया था, इससे तीन दशक पहले 1984 में कांग्रेस के राजीव गांधी प्रचंड बहुमत के साथ प्रधानमंत्री बने थे.

युवाओं को नियुक्ति पत्र देते समय मोदी ने उस दिन को किया याद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को 9 साल पहले लोकसभा चुनाव में मिली अपनी पहली जीत को अनोखे अंदाज में याद किया. मौका था रोजगार मेले के अंतर्गत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सरकारी नौकरी पाने वाले देशभर के 70 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र देने का. प्रधानमंत्री ने सरकारी नौकरी प्राप्त करने वाले इन युवाओं को संबोधित करने के साथ-साथ पूरे देश के लोगों खासकर युवाओं को अपनी सरकार की 9 वर्षों की उपलब्धियों को बताने का प्रयास किया.

आजादी के 75 साल बाद भी अभूतपूर्व है

प्रधानमंत्री ने नौ साल पहले मिली जीत को याद करते हुए कहा कि, 9 साल पहले आज के ही दिन 16 मई को लोकसभा चुनाव के नतीजे आए थे. तब पूरा देश उत्साह, उमंग और विश्वास से झूम उठा था. सबका साथ-सबका विकास के मंत्र के साथ कदम बढ़ाने वाला भारत, आज विकसित भारत बनने के लिए प्रयास कर रहा है. जिस स्पीड और स्केल पर आज भारत काम कर रहा है यह भी आजादी के 75 साल के इतिहास में अभूतपूर्व है.

'युवाओं के लिए नए अवसर पैदा कर रही हर योजना और नीति'

बेरोजगारी के मसले पर विपक्षी दलों की तरफ से आलोचनाओं का सामना करने वाले प्रधानमंत्री मोदी ने बिना नाम लिए विरोधी दलों के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि पिछले 9 वर्षों के दौरान उनकी सरकार की हर योजना, हर नीति युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा कर रही है. इन 9 सालों के दौरान सरकार ने सरकारी भर्ती प्रक्रिया को ज्यादा तेज, ज्यादा पारदर्शी और निपष्क्ष बनाकर भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद को खत्म किया है. देश में स्टार्टअप कल्चर की नई क्रांति आई है, पिछले 9 वर्षों में नेचर ऑफ जॉब भी बहुत तेजी से बदला है और बदलती हुई परिस्थितियों में युवाओं के लिए नए-नए सेक्टर्स में रोजगार के अवसर पैदा हो रहे हैं.

पीएम ने तमाम योजनाओं और उपलब्धियों को गिनाया

प्रधानमंत्री ने सरकारी नौकरी प्राप्त करने वाले इन युवाओं को रोजगार के अवसर, लोगों के लिए मूलभूत सुविधाएं, देश में आधारभूत सरंचनायें, अस्पताल, एयरपोर्ट, कॉलेज, स्किल डेवलपमेंट, गरीबों को दिए पक्के मकान, देश में आ रहे एफडीआई, देश से किए जा रहे निर्यात, पीएलआई, सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन और मुद्रा योजना जैसी तमाम योजनाओं और उपलब्धियों के बारे में बताते हुए देश के युवाओं को यह संदेश देने का प्रयास किया कि वे विरोधी दलों के बहकावे में न आएं क्योंकि सरकार की हर योजना और हर नीति से उनके लिए रोजगार के अवसर पैदा हो रहे हैं. जाहिर है कि मंगलवार को प्रधानमंत्री 2014 की जीत का जिक्र करते हुए 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव का एजेंडा सेट करने की कोशिश करते नजर आए.

यह भी पढ़िएः यूपी निकाय चुनाव: क्यों मायने रखती है गोरखपुर में मुस्लिम महिला की जीत, कामयाब हुआ भाजपा का मुस्लिम कार्ड 

 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़