BJP नेता तजिंदर सिंह बग्गा गिरफ्तार, पंजाब पुलिस के निशाने पर अभी और कौन-कौन?

बीजेपी नेता तजिंदर सिंह बग्गा को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. केजरीवाल पर ट्वीट करने के आरोप में कार्रवाई हुई है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 6, 2022, 11:55 AM IST
  • पंजाब पुलिस ने बग्गा को किया गिरफ्तार
  • CM केजरीवाल को धमकी देने का आरोप
BJP नेता तजिंदर सिंह बग्गा गिरफ्तार, पंजाब पुलिस के निशाने पर अभी और कौन-कौन?

नई दिल्ली: दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता तजिंदर बग्गा को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. तजिंदर बग्गा के खिलाफ मोहाली पुलिस ने साइबर सेल में केस दर्ज किया था. बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने दावा किया है कि तजिंदर बग्गा को पंजाब पुलिस के 50 जवानों ने उसके घर से गिरफ्तार किया.

सच्चे सरदार से डर गए केजरीवाल- BJP नेता

तेजिंदर बग्गा को पंजाब पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है. कपिल मिश्रा ने गिरफ्तारी को लेकर सीधे-सीधे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. कपिल मिश्रा का कहना है कि ऐसा लगता है कि पंजाब पुलिस को दिल्ली में लोगों को गिरफ्तार करने के लिए लगा दिया गया है.

बग्गा की गिरफ्तारी पर बीजेपी नेताओं का कहना है कि केजरीवाल और भगवंत मान एक सच्चे सरदार से डर गए. बता दें कि बग्गा पर सीएम केजरीवाल को धमकी देने का आरोप है, जिस मामले में उनकी गिरफ्तारी हुई है.

पंजाब पुलिस के निशाने पर कौन-कौन?

तजिंदर सिंह बग्गा, बीजेपी नेता
नवीन सिंह जिंदल, बीजेपी प्रवक्ता, दिल्ली
कुमार विश्वास, कवि
अलका लांबा, कांग्रेस नेता

साइबर सेल ने दर्ज किया था मामला

पंजाब पुलिस ने बताया कि 'आज सुबह कानून की उचित प्रक्रिया के बाद, तजिंदर पाल सिंह बग्गा को नई दिल्ली के जनकपुरी स्थित उनके घर से गिरफ्तार किया गया है. उसे यहां लाया जा रहा है और कोर्ट में पेश किया जाएगा. एसएएस नगर पुलिस की एसआईटी आगे की जांच कर रही है.'

पंजाब पुलिस ने कहा कि 'आरोपी को जांच में शामिल होने और आने के लिए पांच नोटिस दिए गए थे. नोटिस का विधिवत पालन किया गया. इसके बावजूद आरोपी जानबूझकर जांच में शामिल नहीं हुए. आज सुबह कानून की उचित प्रक्रिया के बाद, तजिंदर पाल सिंह बग्गा को दिल्ली में उसके घर से गिरफ्तार किया गया.'

पुलिस का कहना है कि '1 मई को पीएस पंजाब स्टेट साइबर क्राइम, एसएएस नगर द्वारा तजिंदर बग्गा के खिलाफ हिंसा भड़काने, आपराधिक धमकी देने, सोशल मीडिया पर झूठे और सांप्रदायिक भड़काऊ बयान प्रकाशित करने की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई.'

तजिंदर सिंह बग्गा के पिता ने कहा कि केजरीवाल उनके बेटे को फंसाने की कोशिश कर रहे हैं. बता दें, मोहाली पुलिस ने साइबर सेल में मामला दर्ज किया था. BJP नेताओं ने पंजाब की मान सरकार को घेरा.

इसे भी पढ़ें- 'CAA था, है और रहेगा' अमित शाह के बयान पर भड़कीं ममता दीदी, कहा- आग से मत खेलिये

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़