दरोगा प्रशांत यादव मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ का बड़ा ऐलान, परिवार के सदस्य को देंगे नौकरी

बीते बुधवार को दरोगा प्रशांत यादव (Prashant Yadav) हत्या मामले में अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने बताया है कि वह परिवार के एक सदस्य को नौकरी दिलवाएंगे.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 25, 2021, 09:16 AM IST
  • प्रशांत यादव मामले में अब सीएम योगी आदित्यनाथ ने शोक जताया है
  • मुख्यमंत्री ने ऐलान किया है कि परिवार के एक सदस्य को नौकरी देंगे
दरोगा प्रशांत यादव मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ का बड़ा ऐलान, परिवार के सदस्य को देंगे नौकरी

नई दिल्ली: पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के आगरा (Agra) शहर में हुए दो भाईयों के बीच विवाद को सुलझाने के लिए दरोगा प्रशांत यादव (Prashant Yadav) पहुंचे थे. इसी दौरान उनकी भी गोली मारकर हत्या कर दी गई. अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने इस पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए बड़ी घोषणा भी की है. मुख्यमंत्री ने ड्यूटी पर तैनात उप-निरीक्षक की मृत्यु पर गंभीर संवेदना व्यक्त किया है.

सड़क निर्माण में भी देंगे 50 लाख रुपये

उन्होंने शहीद प्रशांत यादव के नाम पर बनने वाली सड़क के लिए 50 लाख रुपये और उनके परिवार के किसी एक सदस्य को नौकरी दिलाने की घोषणा कर दी है.

उत्तर प्रदेश के खजौली थानान्तर्गत आने वाले नहर गांव में अपनी टीम के साथ विवाद सुलझाने गए प्रशांत यादव को उपद्रवियों ने गोली मार दी थी.

ये भी पढ़ें- होली से पहले बेकाबू हो रहा है कोरोना, दिल्ली और मुंबई में मरीजों की संख्या ने बनाए नए रिकॉर्ड

बुधवार को मारी गई थी गोली 

प्रशांत यादव के गर्दन पर बुधवार शाम को गोली लगी थी. घटना के वक्त दो पुलिस कॉन्स्टेबल भी उनके साथ मौजूद थे. घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर तुरंत वहां से फरार हो गए.

जारी है मामले की जांच

दूसरी ओर इस पूरे मामले पर IG सतीश गणेश का कहना है कि वहां दो भाइयों के बीच फसल संबंधी विवाद था और इसे सुलझाने के लिए पुलिस की टीम वहां पहुंची हुई थी. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे और आगे की जांच अब भी जारी है.

ये भी पढ़ें- Delhi-UP में घर में ही मनेगी होली, जानिए देश के दूसरे राज्यों में क्या है पाबंदी?

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़