सीएम योगी को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, आखिर बार-बार क्यों हो रहा है ऐसा

 प्रशासन ने तुरंत संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री आवास, 5 कालीदास मार्ग की सुरक्षा बढ़ा दी है. बम निरोधी दस्ते व डॉग स्क्वायड की मदद से छानबीन की जा रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कालिदास मार्ग पर स्थित बंगले में रहते हैं. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 12, 2020, 08:12 PM IST
    • बताया गया है कि यह धमकी डायल-112 पर फोन करके दी गई है.
    • प्रशासन ने तुरंत संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री आवास, 5 कालीदास मार्ग की सुरक्षा बढ़ा दी है
सीएम योगी को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, आखिर बार-बार क्यों हो रहा है ऐसा

लखनऊः एक बार फिर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को जान के खतरे की धमकी दी गई है. इस बार उन्हें बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. धमकाने वाले शख्स ने सीएम आवास व उनसे जुड़े कई अन्य महत्वपूर्ण स्थलों को उड़ाने के अपने मंसूबे जाहिर किए है. यह पहला मौका नहीं है जब यूपी के सीएम के लिए इस तरह के नफरती संदेश आए हैं. सवाल उठता है कि इस तरह की सोच के पीछे कौन लोग हैं. क्या सीएम के उठाए जा रहे महत्नपूर्ण प्रशासनिक कदमों से चिढ़कर यह कारनामा किया जा रहा है? 

जानकाकरी के मुताबिक ये धमकी कॉल सेंटर पर दी गई है. प्रशासन ने तुरंत संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री आवास, 5 कालीदास मार्ग की सुरक्षा बढ़ा दी है. बम निरोधी दस्ते व डॉग स्क्वायड की मदद से छानबीन की जा रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कालिदास मार्ग पर स्थित बंगले में रहते हैं.

बताया गया है कि यह धमकी डायल-112 पर फोन करके दी गई है. पुलिस इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है फोन करने वाला कौन है और कहां से फोन किया गया है. 

...लेकिन धमकियां पहली बार नहीं हैं
यह पहला मौका नहीं है, जब यूपी के सीएम के लिए इस तरह के धमकी भरे संदेश आए हैं. अभी हाल ही में इस तरह के मामले में एक शख्स गिरफ्तार किया गया था. पिछले महीने मई में कामरान नाम के एक युवक ने यूपी पुलिस के 112 मुख्यालय में वॉट्सऐप मेसेज करके धमकी दी थी. उसने भी बम से उड़ाने की धमकी दी थी. इस युवक को मुंबई से गिरफ्तार किया गया था. 

असदुद्दीन ओवैसी जैसे लोगों से देश को खतरा, संकटकाल में एकता जरूरी: जी किशन रेड्डी

सोशल मीडिया डेस्क पर भी मिली थी धमकी
कामरान की गिरफ्तारी जब हो गई तो यूपी पुलिस की सोशल मीडिया डेस्क को एक और धमकी मिली थी. इस धमकी में कामरान को न  छोड़ने की सूरत में अंजाम भुगतने की धमकी दी गई थी. इसके बाद छानबीन में महाराष्ट्र से ही इस युवक को भी गिरफ्तार किया गया था. 

अप्रैल में मिली थी गोली मारने की धमकी
सीएम योगी को अप्रैल में गोली मारने की धमकी दी गई थी. यह धमकी भरी पोस्ट बिहार पुलिस के एक जवान तनवीर खान ने फेसबुक पर लिखी थी. आरोपी पुलिसकर्मी तनवीर खान को यूपी पुलिस की टीम ने नालंदा से गिरफ्तार किया था. 

आखिर क्यों मिल रही है बार-बार धमकी?
सवाल है कि सीएम योगी आदित्यनाथ को बार-बार इस तरह की धमकियां क्यों मिल रही है? आखिर कौन लोग हैं जिनकी आंख में वे इस तरह खटक रहे हैं. एक जानकारी के मुताबिक यूपी सीएम पर देश के किसी अन्य मुख्यमंत्री से अधिक खतरा है. आईबी की ओर से भी इस बारे में पहले अलर्ट जारी किया जा चुका है.

अभी हाल के मामलों को देखें तो सीएम योगी ने कई सख्त कदम उठाए हैं. कुछ दिन पहले ही गो संरक्षण अधिनियम के सख्त प्रावधानों को कैबिनेट की मंजूरी मिली है. इसके साथ ही अयोध्या में मंदिर निर्माण का कार्य अनवरत जारी है.

कोरोना से लड़ाई में भी सीएम योगी का तंत्र कहीं अधिक मजबूत साबित हुआ है. क्या इतने सफलतम कदम ही किसी के लिए व्यक्तिगत कुढ़न की वजह तो नहीं है? सवाल तमाम है, पुलिस हाई अलर्ट पर है.  

"ये वर्चुअल रैली सियासत नहीं, आत्मनिर्भर भारत के लिये"! पढ़ें, शाह की 10 बड़ी बातें

 

ट्रेंडिंग न्यूज़