पटना: बिहार में इस समय विधानसभा चुनाव का प्रचार अभियान चरम पर है. तेजस्वी यादव, नीतीश कुमार और चिराग पासवान में जमकर बयानबाजी हो रही है. मुंगेर में हुए गोलीकांड ने प्रदेश की राजनीति में और उबाल ला दिया है. चुनाव आयोग ने मुंगेर की घटना को गम्भीरता से लेते हुए जिले के DM और SP को हटा दिया है.
हटाये गए DM और SP
उल्लेखनीय है कि मुंगेर में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुई गोलीबारी और श्रद्धालुओं पर पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज के मामले ने गुरुवार को तूल पकड़ लिया है. इस बीच चुनाव आयोग ने मुंगेर के जिलाधिकारी व आरक्षी अधीक्षक को हटाने का आदेश जारी कर दिया है. बताया जा रहा है कि नए जिलाधिकारी व आरक्षी अधीक्षक की पोस्टिंग आज ही कर दी जाएगी.
क्लिक करें- ममता सरकार को Supreme Court की फटकार, भारत की आजादी कायम रखने पर की ये टिप्पणी
बिहार चुनाव में मुद्दा बना मुंगेर प्रकरण
उल्लेखनीय है कि बिहार में विपक्ष के नेता लगातार नीतीश कुमार पर हमला बोल रहे है और मां दुर्गा के मूर्ति विसर्जन में हुए गोलीकांड को चुनाव में मुद्दा बना रहे हैं. जिले में सैकड़ों युवा सड़कों पर उतर गए और नारेबाजी करते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय तक जा पहुंचे. इन्होंने एसपी कार्यालय परिसर में लगे एक वाहन के शीशे तोड़ डाले. पुलिस कार्यालय के आगे लगे बोर्ड को भी उखाड़ फेंका. इसके बाद युवाओं की टोली शहर में प्रदर्शन करते हुए पूरबसराय ओपी पहुंची.
गौरतलब है कि प्रतिमा विसर्जन के दौरान लाठीचार्ज मामले में विवाद बढ़ने पर मुंगेर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने एक साथ मुफस्सिल थानाध्यक्ष और वासुदेवपुर ओपीध्यक्ष को लाइन हाजिर कर दिया और डीएम ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. सभी दोषियों को कड़ी सजा दी जाएगी.
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=e... iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234