ललितपुर: खाद की दिक्कत के बीच कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा शुक्रवार को ललितपुर पहुंचीं. यहां पर उन्होंने खाद की लाइन में जान गंवाने वाले पीड़ित किसानों के परिवारों से मुलाकात की. वह ट्रेन से ललितपुर पहुंची थीं.
प्रियंका ने पीड़ित परिवारों से की बात
प्रियंका के ट्विटर हैंडल से इस संबंध में ट्वीट किया गया, 'बुंदेलखंड, ललितपुर: पीड़ित किसान परिवारों से मिलकर उनकी पीड़ा साझा की.'
बुंदेलखंड, ललितपुर: पीड़ित किसान परिवारों से मिलकर उनकी पीड़ा साझा की।
https://t.co/NiDfsMUXhd— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) October 29, 2021
प्रियंका ने पीड़ित परिवारों से बातचीत की और उन्हें ढांढस बंधाया.
कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
इससे पहले प्रियंका रेलवे स्टेशन पर उतरीं. यहां पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप आदित्य जैन सहित कई कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. उनका काफिला पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पहुंचा, जहां कुछ देर रुकने के बाद मृतक किसानों के परिवार से मिलने के लिए रवाना हुआ.
चारबाग रेलवे स्टेशन पर कुलियों से की मुलाकात
ट्रेन से ललितपुर रवाना होने के लिए गुरुवार रात राजधानी लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचीं प्रियंका ने कुलियों से मुलाकात की.
कांग्रेस महासचिव श्रीमती @priyankagandhi ने कल देर रात ललितपुर (उत्तर प्रदेश) जाते समय चारबाग रेलवे स्टेशन पर कुली भाइयों से मिल कर उनकी समस्याओं को जाना।
प्रियंका गांधी जी ललितपुर में खाद की लाइन में दम तोड़ने वाले किसान के परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करेंगी। pic.twitter.com/16zW6ZGIJ5
— Congress (@INCIndia) October 29, 2021
कुलियों ने उन्हें अपनी जीविका से जुड़ी समस्या के बारे में बताया. कोरोना महामारी के दौरान सरकारी उपेक्षा का भी जिक्र किया. इस दौरान प्रियंका ने उन्हें सरकार आने पर हरसंभव देने का भरोसा भी दिलाया.
किसान की मौत के बाद बीजेपी पर हमलावर हैं प्रियंका
दरअसल बताया जा रहा है कि पिछले सप्ताह ललितपुर में खाद के लिए दुकान के सामने लाइन में लगे एक किसान की मौत हो गई थी. कांग्रेस का आरोप है कि ललितपुर समेत पूरे बुंदेलखंड में खाद की किल्लत है. इससे पहले गुरुवार को प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा था.
किसान मेहनत कर फसल तैयार करे तो फसल का दाम नहीं।
किसान फसल उगाने की तैयारी करे, तो खाद नहीं।खाद न मिलने के चलते बुंदेलखंड के 2 किसानों की मौत हो चुकी है।
लेकिन किसान विरोधी भाजपा सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंगा है।
इनकी नीयत और नीति दोनों में किसान विरोधी रवैया है। pic.twitter.com/InQfIoIpe3— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) October 28, 2021
उन्होंने ट्वीट किया था, 'किसान मेहनत कर फसल तैयार करे तो फसल का दाम नहीं. किसान फसल उगाने की तैयारी करे, तो खाद नहीं. खाद न मिलने के चलते बुंदेलखंड के 2 किसानों की मौत हो चुकी है. लेकिन किसान विरोधी भाजपा सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंगा है. इनकी नीयत और नीति दोनों में किसान विरोधी रवैया है.'
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.