लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस और बसपा को एक और झटका लगा है. सत्ताधारी पार्टी भाजपा को विपक्ष के दो विधायकों का साथ मिल गया है. विधानसभा चुनाव से पहले योगी सरकार के लिए ये बड़ी सफलता है.
कांग्रेस की बागी विधायक अदिति सिंह BJP में शामिल
रायबरेली की सदर सीट से कांग्रेस की बागी विधायक अदिति सिंह और आजमगढ़ के सगड़ी सीट से बसपा विधायक वंदना सिंह ने बुधवार को भाजपा की सदयस्ता ली है.
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के समक्ष पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में बुधवार को शाम दोनों नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. इस दौरान सदस्यता समिति के प्रमुख लक्ष्मीकांत बाजपेयी मौजूद थे.
बसपा विधायक ने भी ली सदस्यता
इस मौके पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र की विधायक अदिति सिंह कांग्रेस व प्रियंका गांधी वाड्रा को कड़ी टक्कर देंगी. वहीं सगड़ी आजमगढ़ से बसपा विधायक वंदना सिंह सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को टक्कर देंगी.
2017 के चुनाव में अदिति पिता की राजनीतिक विरासत की वारिस बनीं. कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीतकर वे विधायक बनीं. हालांकि, तकरीबन डेढ़ साल से उन्होंने खुद को वैचारिक तौर पर कांग्रेस से अलग कर रखा था. साथ ही पार्टी के विरुद्ध बगावती बयान भी देती रहीं. इस दौरान सत्तारूढ़ दल से उनकी नजदीकियां बढ़ती गईं.
कई बार सीएम योगी की तरीफ कर चुकी हैं अदिति
ज्ञात हो कि कांग्रेस विधायक पिछले कई महीनों से भाजपा की प्रशंसा और कांग्रेस नेतृत्व की आलोचना करती रही हैं. इसके लिए उन्हें कांग्रेस की तरफ से नोटिस भी दिया जा चुका है.
बीते दिनों उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा करते हुए उन्हें सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री बताया था और उनकी टीम में शामिल होने की इच्छा जताई थी. उन्होंने कहा था कि वह टीम योगी का हिस्सा बनकर अपने विधानसभा के लोगों के लिए और बेहतर कर सकती हैं.
ये भी पढ़ें- Kanpur Test: कप्तान रहाणे का ऐलान, ये युवा खिलाड़ी करेगा न्यूजीलैंड के खिलाफ डेब्यू
अदिति सिंह ने कांग्रेस द्वारा यूपी चुनाव में 40 फीसदी टिकट महिलाओं को देने की घोषणा करने पर कहा था कि वह स्टंट कर रही हैं. अगर प्रियंका वाकई महिलाओं के लिए काम करना चाहती हैं तो उन्हें अपने निजी सचिव संदीप सिंह के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए जिन पर महिलाओं से छेड़छाड़ के मामले दर्ज हैं.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.